Advertisment

Action : अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन हुआ सख्त, कड़ी कार्रवाई

मोदीनगर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों पर आखिरकार खनन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। देर रात खनन विभाग की टीम ने ग्राम दौसा बंजारपुर, कलछीना और त्योडी 13 बिस्वा में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम कलछीना में दो जेसीबी और दो डम्पर, वहीं ग्राम

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250926_162010_0000

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

मोदीनगर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों पर आखिरकार खनन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। देर रात खनन विभाग की टीम ने ग्राम दौसा बंजारपुर, कलछीना और त्योडी 13 बिस्वा में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम कलछीना में दो जेसीबी और दो डम्पर, वहीं ग्राम त्योडी से एक जेसीबी और दो डम्पर मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करते हुए पकड़े गए। सभी वाहनों को जब्त कर थाना भोजपुर की अभिरक्षा में भेज दिया गया।

शिकायत पर कार्रवाई 

गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में अवैध खनन लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांवों के पास बड़ी-बड़ी मशीनों से दिन-रात मिट्टी और अन्य खनिज की खुदाई होती रहती है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है बल्कि राजस्व की भी भारी हानि होती है। कई बार ग्रामीणों ने इस संबंध में शिकायतें कीं, जिसके बाद विभाग हरकत में आया और छापेमारी की।अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए वाहनों के खिलाफ खनन नियमावली के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करते पकड़ा गया तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मिली भगत से पनपता धंधा 

विशेषज्ञ बताते हैं कि अवैध खनन का सीधा असर पर्यावरण पर पड़ता है। भू-जल स्तर गिरता है, जमीन की उपजाऊ क्षमता कम होती है और नदी-नालों का प्राकृतिक बहाव बाधित होता है। साथ ही अवैध खनन से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होता है।सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन अक्सर स्थानीय स्तर पर मिलीभगत से पनपता है। कई बार छोटे कर्मचारियों की शह पर खनन माफिया सक्रिय रहते हैं। अब प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में संतोष जरूर है, लेकिन सवाल यह भी है कि क्या यह अभियान नियमित रूप से चलेगा या फिर कुछ दिनों बाद माफिया फिर से सक्रिय हो जाएंगे।

Advertisment
Advertisment