Advertisment

Action Encroachment: अवैध अतिक्रमण पर मोहन नगर जोन में चल महा अभियान, 2 लाख की हुई वसूली

अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रतिदिन हो रही कार्यवाही के तहत आज पांचो जोनल प्रभारियो ने अभियान की कमान संभाली। ट्रांस हिंडन के शालीमार गार्डन इलाके में नगर निगम का महाअभियान चला, आगे भी जारी रहेगा।

author-image
Neeraj Gupta
gzb tha nigam atikraman-2

सोमवार को चले अभियान के दौरान अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में बुल्डोजर संग निगम अफसर-कर्मचारी। फोटो सचिन कुमार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए(गाजियाबाद) वाईबीएन संवाददाता।

 नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिसके क्रम में मोहन नगर जोन अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए महा अभियान चलाया गया दिल्ली सीमापुरी बॉर्डर से लेकर वजीराबाद रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की गई, जिसमें पांचो जोनल प्रभारी उपस्थित रहे निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही लगभग 2 लाख की वसूली स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉलिथीन मुक्त अभियान तथा अवैध रूप से जनरेटर चलने पर किया गया, मोहन नगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह की देखरेख में अभियान चलाया गया।

शालीमार गार्डन में बरातघर से अतिक्रमण हटाया

gzb tha nigam atikraman-1

गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत मार्गो को खाली करने तथा अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा बढ़ाए गए एरिया को खाली करने के लिए निरंतर जोनवार अभियान चल रहा है। मोहन नगर जोन में लगभग 4 किलोमीटर अभियान चला जिसमें कई स्थाई अतिक्रमण भी हटाए गए शालीमार गार्डन 80 फूटा से लेकर 150 फुटा रोड तक ऐसे बारात घर जिनके द्वारा स्थान अधिक घेरा हुआ था उनको पीछे कराया गया अवैध अतिक्रमण अभियान चलने से पूर्व आवश्यक सभी कार्यवाही पूर्ण कराई गई तदोपरांत महा अभियान अधिकारियों द्वारा चलाया गयाl

अभियान को व्यापारी वर्ग का मिल रहा सहयोग

नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल प्रभारी तथा अन्य टीम को प्रतिदिन शहर में अवैध अतिक्रमण की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाई जा रहे अभियान में व्यापारी वर्ग का विशेष सहयोग मिल रहा है क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम के महा अभियान में सहयोग किया जा रहा है जो की सराहनीय हैl

Advertisment
Advertisment