/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/kBD7C5z4DunDcs681Lm0.jpg)
इंदिरापुरम में झुग्गियों को हटाने के दौरान अपना सामान ले जाते लोग।
अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को विरोध के बावजूद इंदिरापुरम की अलग अलग कॉलोनियों में ये कार्रवाई जारी रही।
इन इलाकों में चला बुल्डोजर
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 24.02.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन 6 के नेतृत्व में रैली इण्टरनेशनल स्कूल, न्यायखण्ड-1, इन्दिरापुरम में स्कूल के साथ लगी हुए 12.0 मीटर चौड़ी रोड पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसका ध्वस्तीकरण कराया गया। इसके पश्चात् न्यायखण्ड-1 में इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल के बराबर में प्राधिकरण की भूमि है, जो कि मेडिकल प्रयोजन हेतु आरक्षित है, जिस पर लगभग 50 से अधिक झुग्गियां डालकर अवैध कब्जा कर रखा था। सभी झुग्गियों को खाली कराकर ध्वस्तीकरण कराया गया।
सामान उठाने को दिया वक्त
जीडीए अफसरों ने अतिक्रमण करके रह रहे लोगों की असुविधा को देखते हुए झुग्गी वासियों को अपना सामान उठाने के लिए मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक का वक्त दिया है।
यहां भी हुआ एक्शन
भवन संख्या-163, अभयखण्ड-1 में भवन स्वामियों के मध्य ऊपर के फ्लोर को ताला लगाकर बन्द करने के कारण विवाद चल रहा था, जिसमें ताला तोड़कर गेट को हटवा दिया गया है। इसके उपरान्त भवन संख्या-363, 364, न्यायखण्ड-2 में किये गये अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया गया। जिसके सम्बन्ध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन जोन 6 के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। सोमवार की कार्यवाही के दौरान कई बार स्थिति काबू से बाहर हुई तथा पब्लिक द्वारा भारी विरोध किया गया, परन्तु पुलिस बल एवं अधिकारियों की सूझ-बूझ से कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। अवैध निर्माण / अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सिहानी में भी चला पीला पंजा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/Ze8ay5eAyZVQ2mQOtwDy.jpg)
प्रभारी प्रवर्तन जोन- 1 के नेतृत्व में मुकेश त्यागी के द्वारा ग्राम सिहानी के पास लगभग 14 बीघा पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी । कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/ निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया। लेकिन प्राधिकरण के पुलिस बल ने उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी।
ये रहे मौजूद
मौके पर उपस्थित लोगो से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।