Advertisment

Action : पुलिस ने सड़क पर खींच दी पीली रेखा, हटाया अतिक्रमण

थाना कवि नगर पुलिस ने सोमवार को शास्त्री नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को बड़ा संदेश दिया। पुलिस ने शास्त्री नगर चौराहे से कांटे चौक तक पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की।

author-image
Syed Ali Mehndi
20250909_152741_0000

पुलिस ने अतिक्रमण हटाया चला अभियान

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

थाना कवि नगर पुलिस ने सोमवार को शास्त्री नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को बड़ा संदेश दिया। पुलिस ने शास्त्री नगर चौराहे से कांटे चौक तक पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, पटरी और अवैध रूप से खड़े वाहन हटाए गए। पुलिस ने मौके पर सड़क के किनारे पीली लाइन खींचकर यह स्पष्ट कर दिया कि अब पीली लाइन के अंदर किसी भी तरह का ठेला, दुकान, वाहन या अन्य अतिक्रमण नहीं होगा।

पीली लाइन की सीमा 

कवि नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनके साथ शास्त्री नगर चौकी प्रभारी विशाल पोसवाल तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पूरे अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों और राहगीरों को समझाया कि पीली लाइन नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी व्यापारी या वाहन चालक सड़क पर अवैध कब्जा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई दोनों की जाएगी।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना है कि लंबे समय से सड़क पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। 

जाम से निजात 

आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्था से उम्मीद है कि यातायात सुचारू रहेगा और क्षेत्र में अव्यवस्था नहीं फैलेगी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शास्त्री नगर के अलावा कवि नगर थाना क्षेत्र के अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे खुद आगे आकर सड़क पर कब्जा न करें और न ही किसी को करने दें।इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि गाजियाबाद पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए कड़े कदम उठा रही है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम यातायात मिल सके।

Advertisment
Advertisment