/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/untitled-design_20250812_143809_0000-2025-08-12-14-39-41.jpg)
कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जिले में लंबे समय से बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) धर्मेंद्र शर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं।
2 माह पहले का आदेश
जानकारी के अनुसार, दो माह पहले शासन की ओर से जिले में बिना मान्यता संचालित हो रहे माध्यमिक और बेसिक स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए एक समिति भी बनाई गई थी, लेकिन कार्रवाई सुस्त गति से चलती रही और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। हाल ही में शासन से दोबारा रिमाइंडर आने के बाद मामले ने फिर से तूल पकड़ा। DIOS ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट न देने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
2 दिन की मोहलत
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बिना मान्यता के चलने वाले स्कूल न केवल शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य को भी खतरे में डालते हैं। ऐसे स्कूलों में न तो योग्य शिक्षक होते हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं। इसके अलावा, वहां पढ़ने वाले बच्चों के प्रमाणपत्र भी मान्य नहीं माने जाते, जिससे आगे की पढ़ाई में दिक्कत आती है। अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और कहा है कि शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।