Advertisment

Adalat: ढोलक वादक के हत्यारोपी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

ढोलक वादक अलबख्श की हत्या में नामजद एक हत्यारोपी रामानंद मिश्रा ने शुक्रवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस का दावा किया था कि पांच टीमें हत्यारोपियों की तलाश में लगी हुई है।

author-image
Syed Ali Mehndi
गाजियाबाद अदालत

गाजियाबाद अदालत

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

ढोलक वादक अलबख्श की हत्या में नामजद एक हत्यारोपी रामानंद मिश्रा ने शुक्रवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस का दावा किया था कि पांच टीमें हत्यारोपियों की तलाश में लगी हुई है। इस मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी जिसके लिए पुलिस लगातार कई टीमों के साथ विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी।

 क्षेत्र बटवारा विवाद 

किन्नर निशा और पूजा पक्ष में चल रहे क्षेत्र बंटवारे के विवाद में ​बीते शनिवार की रात भोजपुर के मछरी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय ढोलक वादक अलबख्श की तलवार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। अलबख्श किन्नर पूजा का ढोलक वादक था। इस सनसनी केस मामले में मीडिया और पुलिस सहित सामाजिक संस्था संगठन भी सक्रिय थे।

 कई नामजद 

अलबख्श के पिता आबिद ने परतापुर ​स्थित गांव मोहिउद्दीनपुर के एहसान, मुरादनगर के रावली रोड के सरताज, मसूरी ​स्थित नाहल गांव के मोफिद, सीकरी खुर्द की निशा व रामानंद मिश्रा और 15 अज्ञात के ​खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्योंकि वारदात के बाद कुछ लोगों के नाम सामने आ गए थे लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनके नाम सामने नहीं आए थे ऐसे में पुलिस ने डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया था।

 पांच टीम सक्रिय 

पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद हत्यारोपी निशा व एक अन्य आरोपी मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे थे। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का दावा था कि पुलिस की पांच टीमें हत्या आरोपियों की तलाश में लगाई गई है। मगर नामजद हत्यारोपी रामानंद मिश्रा ने पुलिस टीम को चकमा देकर शुक्रवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। एसीपी का कहना है कि रामानंद को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जिसके चलते इस वारदात से जुड़े कई अन्य पहलू सामने आएंगे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment