/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/20250719_181103_0000-2025-07-19-18-12-23.jpg)
Sampurn Samadhan Divas
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में गाजियाबाद की लोनी, मोदीनगर और सदर तहसीलों में समाधान दिवस संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की शिकायतों को सुनना और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है।
लोनी तहसील
समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। इस दौरान कुल 60 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्ता के साथ समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम राजेन्द्र सिंह, एसीपी लोनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मोदीनगर तहसील
एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अजीत सिंह, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
सदर तहसील
समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां कुल 20 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। समाधान दिवस के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम मौजूद रही।
विफल रहा समाधान दिवस
समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को शासन-प्रशासन से जोड़ना और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है। जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को भरोसा मिला कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने लोनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक व भौतिक व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने छात्राओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देने और स्कूल में साफ-सफाई व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।इस प्रकार, सम्पूर्ण समाधान दिवस न सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया रहा, बल्कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुआ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)