/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/sFFGLtimh9v6wUTtXN2R.jpg)
घरौंदा कार्यक्रम
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
महिला कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत एवं शैक्षिक संगठन भारतपुरिया शिक्षा समिति घरौंदा विशेषज्ञ दान तक ग्रहण एजेंसी का संचालन करती है जिसके अंतर्गत 10 बच्चों को गोद देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/JqAiAxwC9CirmdQaynjx.jpg)
हर चेहरे पर खुशी
संचालक ओंकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित कारा पोर्टल के माध्यम से 10 बच्चो जिसमें 05 बालक और बालिकाओं को गोद दिया गया। जिसमें संस्था में आवासित बच्चे निम्न प्रकार विभिन्न राज्यों,जनपदों में अपने दत्तक माता पिता के साथ गए 02 गाजियाबाद, 03 जनपद लखनऊ, 01- 01 बच्चा नोएडा, इटावा, कटक, कोहलपुर तथा बंगलौर गए।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों के दत्तक माता पिता से वार्ता की एवं इनको बधाई के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/gvdNvLRSAAOSVg6NI4Nj.jpg)
शानदार आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन बेहद शानदार तरीके से किया गया जहां पर अतिथियों का स्वागत किया गया एवं जिन लोगों ने बच्चों को गोद लिया उनको भी फूल मलाई पहनकर बधाई दी गई इस मौके पर कुल मिलाकर माहौल बेहद अच्छा था जहां गोद लेने वाले अभिभावकों के चेहरे पर औलाद मिलने की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही थी।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, गाजियाबाद, ओंकार संस्था प्रबंधक,कनिका गौतम संस्था प्रभारी एवं अन्य संस्था स्टाफ आदि उपस्थित रहे