/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/qdr0cFkkdC3QjjcZnepB.png)
आज का मौसम
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। गाजियाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? पूरे दिन गाजियाबाद का पारा 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 8 किलोमीटर रहेगी।
सूर्योदय-सूर्यास्त
सूर्योदय सुबह 07:01 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:04 PM बजे होगा। गाजियाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार गाजियाबाद में आज शनिवार को 24 डिग्री सेल्सियस, कल रविवार को 23 डिग्री सेल्सियस, परसो सोमवार को 23 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 24 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।
ठंडी हवा से बढ़ जाएगी ठंडक
गाजियाबाद में लगभग 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जो की ठंडी रहेगी ऐसे में मौसम बने रहने की संभावना व्यक्त की।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)