/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/1001570834-2025-10-18-14-24-08.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और कंपनियों की ओर से डिस्काउंट और ऑफरों की बौछार होने लगती है। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। वे लोगों को भारी छूट, गिफ्ट वाउचर, कैशबैक या फ्री मोबाइल-लैपटॉप जैसी स्कीमों का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में जरुरी है कि लोग इन लुभावने ऑफरों से सतर्क रहें, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। त्योहारों में जहां खुशियों की खरीदारी जरूरी है, वहीं सतर्क रहना और डिजिटल सुरक्षा का ध्यान रखना भी उतना ही अहम है। याद रखें कि लुभावना ऑफर अक्सर धोखे का पहला संकेत होता है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
ठगे 25 हजार
साइबर ठग ने बृजविहार निवासी भूपेश शर्मा से एक ऑनलाइन एप पर सामान खरीदने के बहाने उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए। फिर झांसे में लेकर 25 हजार रुपये ठग लिए। ठगी होने पर व्यक्ति ने लिंक रोड थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।
रहें सावधान
एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि त्योहारों के दौरान फर्जी वेबसाइट, व्हाट्सएप लिंक, एसएमएस और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को टारगेट किया जा रहा है। अपराधी किसी नामी कंपनी या बैंक के नाम से नकली वेबसाइट बनाते हैं, जहां क्लिक करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। ऐसे में सावधान रहे।
शेयर न करें जानकारी
सॉफ्टवेयर आपके बैंक अकाउंट, कार्ड डिटेल और पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारियों को चोरी कर लेता है। कुछ मामलों में ठग कॉल करके ऑफर एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी या यूपीआई पिन मांगते हैं, जिससे खाते से पैसा तुरंत उड़ा लिया जाता है। इसलिए ऐसे लुभावने ऑफर से बचे।
ऑनलाइन मामलों में वृद्धि
साइबर सेल के आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ समय में त्योहारों के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा केस नकली ऑनलाइन शॉपिंग साइट और फर्जी कस्टमर केयर नंबर से जुड़े हैं।