Advertisment

Alert:यदि जाना है  दूधेश्वरधाम, तो ही 3 दिन पकड़ें जस्सीपुरा-गौशाला मार्ग, क्योंकि सो रही ट्रैफिक पुलिस!

दूधेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां चल रही हैं। तमाम विभाग इसमें मंदिर समिति के साथ जुटे हैं। लेकिन ट्रेफिक पुलिस सो रही है। लिहाजा यदि सिर्फ दूधेश्वरधाम ही जाना हो तो ही गऊशाला अंडर पास से जस्सीपुरा तक का रास्ता अगले तीन दिन पकड़ें।

author-image
Rahul Sharma
GZB mandir-1

जस्सीपुरा मार्ग पर चल रहा बेरिक्ट्स लगाने का काम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ये खबर उन लोगों के लिए खास है जो अपने किसी भी काम से जस्सीपुरा से गऊशाला मार्ग को जाने वाली रोड को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। क्योंकि इस रास्ते पर महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर आपको अगले 3 दिन जाम से जूझना पड़ सकता है। लिहाजा कोशिश करें कि दूधेश्वरधाम के अलावा कोई और काम हो तो इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचें। 

ये है माजरा

GZB mandir-2
दूधेश्वरनाथ मंदिर के बाहर लगाई गईं बेरिकेट्स।

प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में तीन का महायोजन महाशिवरात्रि पर्व पर होना है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार से ही जस्सीपुरा मार्ग पर श्रद्धालुओं को कतार में रखने के लिए रास्ते के एक हिस्से पर बेरिकेट्स लगाने का काम शुरू हो गया। जाहिर है कि पहले ही से जाम के झाम से जूझने वाले इस रास्ते पर हालात और ज्यादा बिगड़ेंगे। ऐसे में 27 फरवरी तक इस मार्ग पर यदि सिर्फ वही लोग जाएं जो दूधेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो बेहतर रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने अब तक नहीं लिया संज्ञान

GZB mandir-3
जस्सीपुरा मार्ग पर चल रहे कामकाज को लेकर सब एलर्ट मोड में हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस सो रही है। अब तक एडवायजरी भी जारी नहीं की है।

जिस रूट से शहर के लोग लाईनपार क्षेत्र आते-जाते हों। जिस रास्ते पर दिन हो या रात रोजाना लाखों लोगों की आवाजाही होती हो, वहां महापर्व की तैयारियां शुरू होने के बावजूद ट्रेफिक पुलिस का अब तक ध्यान नहीं देना कहीं न कहीं लापरवाही और बेपरवाही होने का सवाल उच्चाधिकारियों से पूछने को मजबूर करता है। ये हाल तब है जबकि आम दिनों में जस्सीपुरा से गऊशाला अंडरपास तक आवाजाही करने वाले लोग हर वक्त जाम का झाम झेलते हैं। मंदिर परिसर के बाहर इस रूट पर बेरिकेट्स लगाए जाने की वजह के जाम का झाम और ज्यादा बढ़ गया है लेकिन जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने सुध ही नहीं ली है।

Advertisment

नगर निगम के काम से भी दिक्कत

GZB mandir-4
पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी की सौगात यानि गऊशाला अंडरपास को संवारने की नगर निगम की कवायद में जुटे कर्मचारी। अंडरपास

पिछले कई दिन से नगर निगम गऊशाला अंडरपास में स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को जागृत करने और अंडरपास को चमकाने की कोशिश में लगा है। अंडरपास में वॉपेंटिंग का काम चल रहा है। ये काम दिनभर चलता है। इसकी वजह से भी पहले से ही यहां जाम के हालात रहते हैं। अब ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के बावजूद ट्रैफिक पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं देना कमिश्नरेट पुलिस की जाम मुक्त शहर बनाने के प्रयासों पर सवाल उठाता है।

दो दिन से निगम जुटा है तैयारियों में

नगर निगम का उद्घान विभाग जहां शनिवार से ही जस्सीपुरा रोड पर पेड़ों की छंटाई के काम में जुटा रहा, वहीं इस रास्ते पर स्ट्रीट लाईट्स को दुरूस्त कराने के काम में भी जुटा है। उधर, सफाई व्यवस्था को लेकर भी निगम की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अब तक पुलिस अमले ने किसी तरह की कवायद शुरू नहीं की है।

Advertisment

कल है महाशिवरात्रि से पहले का सोमवार, भक्त जुटेंगे

कल महाशिवरात्रि से पहले का सोमवार है। हालाकि हर सोमवार को दूधेश्वर मठ पर भीड़ रहती है। लेकिन महाशिवरात्रि से पहला सोमवार होने की वजह से कल ज्यादा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए पहुंचने की संभावना है। हालाकि मंदिर समिति ने इसके मद्देनजर कल से ही भक्तों को कतारबद्ध आने के लिए बेरिकेट्स का इंतजाम करा दिया है। लेकिन पुलिस अफसरों ने अब तक इसका संज्ञान नहीं लिया।

महापर्व की तैयारियां शुरू, एडवाइजरी जारी, मगर पुलिस नहीं

हालाकि ट्रैफिक पुलिस को रास्तों पर तैयारियों की वजह से लगने वाले जाम और होने वाली व्यवस्थाओं के चलते ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी गई है। अब तक यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस नहीं है। शायद इसी के चलते रेग्युलर ट्रेफिक एडवाइजरी से भी लोगों को जागरूक करने की कवायद भी सुस्त है। इसी का नतीजा है कि महापर्व की तैयारियों के चलते तमाम सरकारी विभाग तो जुट गए हैं । लेकिन पुलिस का ट्रेफिक विभाग अभी सो रहा है। केवल एडवायजरी जारी करके कावायद की पूर्ति कर दी गई है।

ये है एडवायजरी

डायवर्जन प्लानः-
-लाल कुआं व नया बस अडडा के मध्य सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप 
से प्रतिबन्धित रहेगा।  
-लाल कुआ से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहन साजन मोड से 
दाहिने मुडकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क चौराहा से विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर होते हुए हापुड चुंगी आकर 
ए0एल0टी0 चौराहा से मेरठ रोड होते हुए मेरठ तिराहा की ओर जायेंगे।

Advertisment

-इसी प्रकार मेरठ तिराहा से लाल कुआ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहन जी0टी0 रोड पर न जाकर मेरठ रोड होकर ए0एल0टी0 चैराहा से हापुड चु ंगी आकर विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर होते हुए साजन मोड से लाल कुआ की 
ओर जायेगे।  
-इसी अवधि में हल्के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन चौधरी मोड से हापुड तिराहा के मध्य पूर्ण रूप से 
प्रतिबन्धित रहेगा।

-उपरोक्त सभी वाहन चौधरी मोड से अम्बेडकर रोड होकर पुराना बस अडडा से हापुड रोड से हापुड तिराहा होते हुए गंतव्य को जायेंगे।

-इसी प्रकार नया बस अडडा से लाल कुआ की ओर जाने वाले हल्के व्यावसायिक वाहन पटेलनगर फ्लाईओवर से न जाकर हापुड तिराहा से
 अम्बेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड होकर गंतव्य को जायेंगे।  
-हापुड रोड से पुराना बस अडडा से हापुड चुंगी से सभी प्रकार के भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहनों का परिचालन हापुड तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन ए0एल0टी0 चैराहा से मेरठ रोड होते हुए गंतव्य को जायेंगे।  
-पुराना बस अडडा से कोई भी बस या अन्य भारी/मध्यम व्यावसायिक वाहन हापुड तिराहा की ओर नहीं जायेंगे। उपरोक्त वाहन घूकना मोड से मेरठ रोड होकर गंतव्य को जायेंगे। 
-गऊशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मन्दिर के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

कब से कब तक

डायवर्जन की ये व्यवस्था 25 फरवरी की शाम छह बजे से 26 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। जबकि जस्सीपुरा पर आवागमन आज से ही तैयारियों के चलते अवरूद्ध है।  

मंदिर आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था

-जी0टी0 रोड/अम्बेडकर रोड/विजयनगर रेलवे पुल की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन रामलीला 
मैदान घण्टाघर पार्किंग मे खड़े करे पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे।  
-नया बस अडडा की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु पटेलनगर फ्लाईओवर पार कर अपने वाहन रामलीला मैदान 
घण्टाघर की पार्किंग में पार्क कर पैदल मंदिर की ओर जाएंगे 
-हापुड रोड से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन नवयुग मार्केट रोड पार्किंग में खड़े कर पैदल मन्दिर की 
ओर प्रस्थान करेंगे। 
-विजयनगर की ओर से आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन मिलिट्री ग्राउण्ड विजयनगर पार्किंग में पार्क कर 
पैदल मन्दिर की ओर प्रस्थान करेंगे। 
-ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों के वाहन शम्भुदयाल डिग्री काॅलेज में पार्क किये जायेंगे। 

शायद संडे में अवकाश पर रहते हैं ट्रैफिक पुलिस के कप्तान?

GZB traffic police

जिले की ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था देखने वाले हमारे अफसर का नंबर 9643322897 है। इस नंबर के जरिये साहब शहर के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर सक्रिय रहते हैं। इसी नंबर पर उनसे इन हालातों की बाबत बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन फोन नहीं उठा। लगता है कि रविवार क्योंकि अवकाश का दिन होता है। लिहाजा साहब, शायद अवकाश पर रहते हैं।  

Advertisment
Advertisment