Advertisment

Alert-छावनी में तब्दील हुआ यशोदा मेडिसिटी सेंटर के आसपास का एरिया

इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को इस अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगी। उनके आगमन से एक दिन पहले ही पुलिस

author-image
Subhash Chand
1001606436

बैठक में भाग लेते पुलिस अधिकारी Photograph: (Police)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को इस अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगी। उनके आगमन से एक दिन पहले ही पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी है। शहर के प्रमुख मार्गों, कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। इंदिरापुरम और आसपास के इलाकों में भारी सशस्त्र बल, पीएसी और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने संभाल रखी है। उन्होंने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वीआईपी मूवमेंट के रूट और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की योजनाओं की समीक्षा की गई।

सुरक्षा में नहीं कोई ढिलाई

आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ आसपास के होटलों, पार्किंग क्षेत्रों, बहुमंजिला इमारतों और मुख्य सड़कों पर भी तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

रूट किया जाएगा डायवर्जन 

यातायात पुलिस ने भी रूट डायवर्जन की तैयारी की है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। आम नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा है।

Advertisment

सुरक्षा के हरसंभव इंतजाम

आपको बता दें कि यशोदा मेडिसिटी सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक बहु-विशेषता अस्पताल है, जो पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद क्षेत्र के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र साबित होगा। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर शहर में उत्साह और सुरक्षा दोनों का माहौल है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए हर संभव इंतजाम किए गए हैं।

Advertisment
Advertisment