Advertisment

Allegation: युवक ने लगाया तथाकथित भाजपा नेत्री पर लाखों की ठगी का आरोप

थाना नंदग्राम क्षेत्र के युवक ने क्षेत्र में ही रहने वाली एक भाजपा नेत्री पर बेहद सनसनी कैसे आरोप लगाया युवक का कहना है कि एक मुकदमे में लाभ पहुंचाने और मदद करने के नाम पर उसके.

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
प्रार्थी

पीड़ित

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।

थाना नंदग्राम क्षेत्र के युवक ने क्षेत्र में ही रहने वाली एक भाजपा नेत्री पर बेहद सनसनी कैसे आरोप लगाया युवक का कहना है कि एक मुकदमे में लाभ पहुंचाने और मदद करने के नाम पर उसके साथ चार लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है जहां पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

रेप आरोपी की मदद के लिए दिए थे पैसे

इस संबंध में रियाजुद्दीन पुत्र अलीम निवासी नूर नगर सिहानी ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है इस दौरान उसकी पहचान एक तथाकथित भाजपा नेत्री जिसने कहा कि जेल में लकी अंसारी पास्को और बलात्कार के प्रयास में बंद है उसकी मदद कर दी जाएगी ताकि उसकी जमानत हो जाए और लड़की पक्ष को पैसे देकर सेट कर दिया जाएगा।

यह सौदा चार लाख में तय हुआ 3 लाख नकद तथाकथित भाजपा नेत्री के पति को दिए गए जबकि एक लाख पीड़िता की मां के अकाउंट में डाले गए पीड़िता की मां का कहना है कि वह पैसे भी तथाकथित भाजपा नेत्री ने निकलवा कर ले लिए।

एमपी और एमएलए का खुद को बताती है रिश्तेदार

 पीड़ित का आरोप है कि तथाकथित महिला अपने आप को एमपी और एमएलए के रिश्तेदारी में बताती है और कहती है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यह सारी बात पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को की गई शिकायत में दर्ज की है।

Advertisment

जांच के बाद सामने आएगी सच 

वही इस संबंध में डीपी राजेश कुमार का कहना है कि एक प्रार्थना पत्र आया है जिस पर विस्तृत रूप से जांच के आदेश दिए गए जांच के बड़ी स्पष्ट हो सकेगा कि मामला क्या है। फिलहाल जांच l और वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Advertisment
Advertisment