Advertisment

Amazing : ज़िला प्रशासन ने 15 निराश्रित बुजुर्गों को महाकुंभ संगम में कराया स्नान

जिला प्रशासन एक शानदार पहल करते हुए दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले 15 निराश्रित वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान कराया गया है. इसके साथ ही वरिष्ठजनों ने समाज कल्याण विभाग.....

author-image
Syed Ali Mehndi
महाकुंभ बुजुर्गों का स्नान

महाकुंभ में बुजुर्गों का स्नान

ग़ाज़ियाबाद वाईबीएन संवाददाता ।

जिला प्रशासन एक शानदार पहल करते हुए दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले 15 निराश्रित वरिष्ठजनों को महाकुंभ में स्नान कराया गया है. इसके साथ ही वरिष्ठजनों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाये गए पैवेलियन का भी भ्रमण किया। कुल मिलाकर बुजुर्गों को एक शानदार भ्रमण का अवसर जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार ने दिया है जिसके लिए काफी समय से बुजुर्ग इंतजार कर रहे थे।

कैंप में 100 बेड का अस्थायी आश्रम

समाज कल्याण विभाग द्वारा कुंभ क्षेत्र में पहली बार कैंप स्थापित किया गया है। कैंप में वरिष्ठजनों के लिए 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम भी तैयार किया गया है। इस आश्रम में वरिष्ठजनों को निःशुल्क भोजन, आवागमन और रुकने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गयी है। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप में डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं।   

वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग

योग के साथ सुप्रभात

आश्रम में रुकने वाले वरिष्ठजनों की सुबह योग और ध्यान के साथ होती है। उसके बाद सायं को भजन कीर्तन के कार्यक्रम में वरिष्ठजन हिस्सा लेते हैं। समाज कल्याण विभाग के कैंप में सामाजिक समरसता की झलक भी देखने को मिलती है। निश्चित रूप से इसे पूरे कार्यक्रम में बुजुर्ग बेहद प्रसन्न नजर आये। कुल मिलाकर बुजुर्गों के लिए एक शानदार भ्रमण है जिसमें आत्मा शांति आध्यात्मिकता एवं अपनेपन की झलक नजर आ रही है।

शुक्रिया समाज कल्याण विभाग

दुहाई स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत् संवासी राजेन्द्र प्रसाद अवस्थी ने बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा अत्याधिक सहयोग किया गया व समाज कल्याण विभाग द्वारा रहने, खाने, चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान भी प्राप्त हो रहा है। महाकुभ में ‘‘श्रवण कुभ’’ की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करते हुये एलिम्को द्वारा वृद्धजनों को आवश्यकतानुसार सहयोगी उपकरणः- छड़ी, श्रवण सहायक यत्र, चश्मा इत्यादि का वितरण किया गया। महाकुभ से ‘‘श्रवण कुभ’’ वृद्धाश्रम संवासियों का अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Advertisment

Advertisment
Advertisment