/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/14/pNJCx7PWpC0A6O7MGZCk.jpg)
विदेश की नौकरी
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जर्मनी, जापान और इजराइल में हजारों वैकेंसी निकली है. सैलरी भी लाखों में है. लेकिन फिर भी लोग अप्लाई नहीं कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे लोगों में किसी प्रकार का कोई डर है. पहले भी कई बार खबरें सामने आई है. जिसमें एजेंट द्वारा लोगों को विदेश नौकरी के लिए भेजा गया लेकिन बाद में लोगों को नौकरी नौकरी न मिली मोटी रकम खर्च भी हो गई और खाली हाथ वापस देश लौटना पड़ा.
प्रदेश सरकार की मुहिम
अगर आपके मन में डर है कि एजेंट के माध्यम से विदेश नौकरी के लिए भेजा जाएगा और बाद में एजेंट फंसा देगा तो इस चिंता को भी छोड़ दीजिए. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विदेश भेजा जाएगा. इस पूरे प्रोसेस में किसी भी प्रकार के प्राइवेट एजेंट का कोई रोल नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा. न किसी एजेंट के चक्कर लगाने की जरूरत होगी और ना ही किसी को कोई पैसा देना होगा. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और शुरू से लेकर आखिरी तक के प्रक्रिया को पूर्ण करने में विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा भी सहयोग किया जाएगा.
सैफ और सिक्योर है प्रक्रिया
कुल मिलाकर पूरा प्रोसेस सैफ और सिक्योर है. अप्लाई करने से लेकर चयन प्रक्रिया और भर्ती तक का पूरा प्रोसेस अधिकारियों द्वारा ही कंप्लीट कराया जाएगा. बिना किसी डर और चिंता के बेफिक्र होकर आप अप्लाई कर सकते हैं. अमूमन विदेश के नाम पर माता-पिता भी घबरा जाते हैं तो ऐसे भी उन्हें भी समझ सकते हैं कि पूरा प्रोसेस प्रदेश सरकार की सेवायोजन विभाग द्वारा पूर्ण किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही प्रदेश सरकार द्वारा इसराइल, जापान और जर्मनी भेजा जाएगा.
तीन देशों में है नौकरियां
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा. rozgaarsangam.up.gov.in को विकसित कर विदेश में नौकरी करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फिलहाल जर्मनी में कुल 1250 वैकेंसी है. इजराइल में पांच हजार और जापान में 50 वैकेंसी है. 2 लाख 29 हजार 995 हजार प्रतिमाह तक सैलरी होगी.
अधिकारी कहिन
"सेवायोजन विभाग की वेबसाईट rojgaarsangam.up.gov.in पर इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 155330 पर भी संपर्क कर सकते है. किसी भी जानकारी को हासिल करने के लिए कलैक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजियाबाद से संपर्क कर सकते है. नर्सिंग संस्थाओं के प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र लिख अवगत कराया गया है. विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर सके और इस अवसर का लाभ उठा सके. 31 मार्च तक आवेदन की अंतिमतिथि है. फिलहाल अभी गाजियाबाद में किसी ने आवेदन नहीं किया है." शशिकांत यादव, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, गाजियाबाद.
जर्मनी
जॉब टाइटल: नर्स
किस देश में: जर्मनी
एक्सपीरियंस: 0 से 13 साल
आयु सीमा: 25 से 30 साल
कुल वेकेंसी: 1000
स्किल: केरगिवर केयरटेकर पेशेंट केयर नर्सिंग
वेतन: 2 लाख 25 हजार प्रतिमाह
इजराइल
जॉब टाइटल: Home Based Caregiver
किस देश में: इजराइल
एक्सपीरियंस:एक साल से अधिक
आयु सीमा: 25 से 45 साल
कुल वेकेंसी: 5000
स्किल: केरगिवर, पेशेंट केयर
वेतन: 1 लाख 31 हजार 818 प्रतिमाह
जापान
जॉब टाइटल: caregiver
किस देश में: जापान
एक्सपीरियंस: 3 महीने से अधिक
आयु सीमा: 20 से 27 साल
कुल वेकेंसी: 50
स्किल: केरगिवर, केयरटेकर
वेतन: 1 लाख 16 976 हजार प्रतिमाह
जर्मनी
जॉब टाइटल: assistant nurse
किस देश में: जर्मनी
एक्सपीरियंस: 1 साल से अधिक
आयु सीमा: 24 से 40 साल
कुल वेकेंसी: 250
स्किल: नर्सिंग
वेतन: 2 लाख 29 हजार 995 हजार प्रतिमाह
योग्यता
बीएससी नर्सिंग
एएनएम
जीएनएम