Advertisment

Ambedkar Jayanti: ईएसआईसी अस्पताल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अंबेडकर जंयती

साहिबाबाद में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप कुमार ने की तथा मंच का संचालन नारायण मेघवाल ने किया।

author-image
Syed Ali Mehndi
Ambedkar Jayanti

Ambedkar Jayanti

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

साहिबाबाद में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप कुमार ने की तथा मंच का संचालन नारायण मेघवाल ने किया। 

शिक्षा है महत्वपूर्ण

इस दौरान मुख्य अतिथि अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरिंद्र कौर ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके सर्व समाज के प्रति योगदान को रेखांकित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीलम नाग ने बताया कि हमें सब कुछ बाबा साहेब के द्वारा लिखे संविधान से मिला है। 

अमर है बाबासाहेब 

उपनिदेशक प्रशासन हर्षल चौला ने कहा कि बाबा साहेब सर्वे समाज जाति के वंचितों में मजदूरों के मसीहा थे। सहायक निदेशक वित्त बबलेश मीना ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के विकास यात्रा को सफल रूप से गतिमान करने का काम किया। स्वास्थ्य कर्मी टीकम सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कार्यक्रम में अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

पहलगाम के शहीदों को नमन 

इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर डॉ संजय जलाली, डॉ सुनील कुमार, डॉ नेलसन, डॉ शेखर शर्मा, डॉ शोभित बंसल, डॉ सुशील, डॉ अनुज सिंह, डॉ एस एच भारद्वाज, डॉ हरिओम, डॉ संजय कुमार, केयरटेकर शशिकांत, नर्सिंग अधिकारी पुष्पा बोरकर, उषा मेश्राम, ज्योति उपाध्याय, मोहन स्वामी, शारदा सोसाइटी गजेंद्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार दौतानिया, एमआरडी से अनिल बसाई, प्रवीन परिहार, अशोक फौजी, रविंद्र कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment