/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/untitled-design_20250714_151819_0000-2025-07-14-15-19-46.jpg)
सड़क में गड्ढा और लापरवाह प्रशासन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वैशाली सेक्टर-1 स्थित मैक्स अस्पताल के पीछे की सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुनील वैध ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। उन्होंने बताया कि बीते आठ वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जबकि यह मार्ग हजारों लोगों के आवागमन का प्रमुख जरिया है।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
डॉ. वैध के अनुसार, इस सड़क पर बड़े पैमाने पर वाहनों की आवाजाही होती है और अस्पताल के गेट से सटी सड़क पर अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति बन जाती है। विशेषकर स्कूल की छुट्टी के समय यहाँ हालात और भी भयावह हो जाते हैं।नगर निगम के अधिकारी एक ओर प्रदेश सरकार के 'गड्ढा मुक्त सड़क' अभियान को अमल में लाने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे अहम मार्गों की अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
लापरवाही वाला रवैया
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार विभिन्न मंचों से ऐलान किया कि सड़क में गड्ढे नहीं होने चाहिए इसके लिए कई बार उन्होंने विभिन्न जिलों में एक डेडलाइन भी घोषित की लेकिन हमेशा ही सरकारी अधिकारी खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ने में सफल हो गए और वीडियो बाजी, सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उन्होंने फाइलों में ही सड़क के गड्ढे भर दिए। लेकिन यह बरसात है जब पानी भरता है तो साफ मालूम होता कि कहां गड्ढा है और कहां सड़क खराब है ऐसे में जब लोगों ने आवाज उठाई तब जिला प्रशासन भी हरकत में आया परंतु खाना पूर्ति एक बार फिर शुरू हो गई और लापरवाही वाला रवैया सामने आ रहा है।