/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/20250827_181242_0000-2025-08-27-18-14-31.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 15 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह नियुक्तियाँ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से की गई हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
मेयर ने बढ़ाया हौसला
इस अवसर पर महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आमजन से जुड़ने और उनकी आवश्यकताओं को समझने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और उन्हें समृद्धि की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता रही है, उसी प्रकार चयनित सेविकाएँ भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगी।
आंगनवाड़ी कार्यक्रम प्रशिक्षण
जिन मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, उनमें पिंकी रानी, अनुराधा पाल, प्रीति तिवारी, अनु त्यागी, दिव्या, हेम बिंदु भाटिया, सुषमा चौधरी, वर्षा तेवतिया, सोनिया, नीतू रानी, गुलेशमा सैफी, सुधा रानी, नीलम रानी और शिवांगी शामिल हैं।इसके साथ ही रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा आंगनबाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण की सफलता पर ईसीई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
पोषण है महत्वपूर्ण
कार्यक्रम में पोषण के महत्व पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर कुपोषण से सामान्य स्थिति में आए बच्चों को विशेष पोषण थाली भेंट की गई ताकि वे प्रोत्साहित हों और अन्य परिवार भी इससे प्रेरणा ले सकें।बाल विकास परियोजना अधिकारी समेत अनेक अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ कार्यक्रम में मौजूद रहीं। यह आयोजन केवल नियुक्ति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पोषण, प्रशिक्षण और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी सकारात्मक संदेश देने वाला साबित हुआ।