/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/UKK1QqtXDTIFI7VmdHRj.jpg)
प्रेस कॉन्फ्रेंस
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
अरिस्टो किड्स आज बच्चों के मस्तिष्क विकास, अबैकस और वैदिक गणित शिक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय और अग्रणी नाम बन चुका है। बच्चों की मानसिक क्षमता को बढ़ाने, उनकी एकाग्रता, स्मरण शक्ति और गणनात्मक कौशल को निखारने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह शैक्षणिक उपक्रम अब देश-विदेश में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवा चुका है।
पांच सौ से ज्यादा फ्रेंचाइजी केंद्र
आज अरिस्टो किड्स के पास भारत में 500 से अधिक फ्रेंचाइजी केंद्र हैं और इसकी अंतरराष्ट्रीय पहुंच 23 देशों में फैली हुई है। यह नेटवर्क दशार्ता है कि संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत नींव रखी है और बच्चों व अभिभावकों का भरपूर विश्वास अर्जित किया है। अरिस्टो किड्स के प्रमुख पाठ्यक्रमों में अबैकस और वैदिक गणित शामिल हैं, जो बच्चों के मस्तिष्क को तेज करने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वासी और रचनात्मक भी बनाते हैं।
गणितीय कौशल का विकास
इन कोर्सेस के माध्यम से बच्चे गणना में तेज होते हैं, उनकी मानसिक क्षमता विकसित होती है और वे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन करने लगते हैं। अरिस्टो किड्स हर वर्ष टैलेंट हंट प्रतियोगिताएं आयोजित करता है, जिसका उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। ये प्रतियोगिताएं अबैकस और वैदिक गणित में उत्कृष्टता प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं। प्रेसवार्ता में डिस्ट्रिब्यूटर आॅफ एरिस्टो किड्स सरिता जैन ने बताया कि इसी को लेकर नार्थ इंडिया टैलेंट हंट अबेकस एवं वैदिक गणित चैपियनशिप का आयोजन 13 अप्रैल को सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में होगा।