/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/eS6RQJ8f9xdL8zKGBVgv.jpg)
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम दीपक मीणा और एडीएम गंभीर सिंह ने प्राचीन दूधेश्वर मठ का निरीक्षण किया।
24 से 26 फरवरी तक पौराणिक स्वयंभू शिवलिंग वाले दूशेश्वरनाथ मठ में महाशिवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन होना है। इसकी तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलधिकारी दीपक मीणा और एडीएम सिटी गंभीर सिंह दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। यहां महायोजन के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने महंत नारायण गिरी से बातचीत की। इस दौरान अधिकारी पौराणिक शिवलिंग का पूजन-अर्चन करना भी नहीं भूले।
तीन दिवसीय होना है भव्य आयोजन
महंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मंदिर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर देश भर से लाखों श्रद्धालु मंदिर आएंगे और भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने महाराजश्री को आश्वासन दिया कि महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सभी विभाग पूरा सहयोग करेंगे। जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। गौरतलब है कि ऐतिहासिक सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां मंदिर के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि की अध्यक्षता में जोर-शोर से चल रही हैं। तैयारियों में सरकारी विभाग भी सहयोग कर रहे हैं।
अफसरों ने किया शिव अर्चन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/tD3v6s9ieHvRyMnLGJMn.jpg)
जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीएम सिटी गंभीर सिंह मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने सभी देवताओं की पूजा-अर्चना कर सिद्ध गुरू मुर्तियों की समाधियों पर मत्था टेका। उन्होंने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया और महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर उनसे चर्चा की।
अफसरों का सत्कार
महाराजश्री ने जिलाधिकारी दीपक मीणा व एडीएम सिटी गंभीर सिंह का स्वागत किया। जबकि उन्हें पटका पहनाकर व धार्मिक पुस्तक भेट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अजय चोपडा भी मौजूद रहे।