Advertisment

Arrest: लड़की से फोन पर बात करने को लेकर हुई थी नाबालिग रिहान की हत्या

गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 14 वर्षीय रिहान की हत्या में दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हत्या की गुत्थी को सुलझाया है। लड़की से बात करने को लेकर

author-image
Akash Garg
मृतक रिहान की फाइल photo

मृतक रिहान की फाइल फोटो Photograph: (Social media )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाई बी एन संवाददाता 

यह भी पढ़ें सीएमओ कार्यालय में डॉक्टर की मौत, मचा हड़कंप

गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 14 वर्षीय रिहान की हत्या में दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हत्या की गुत्थी को सुलझाया है। लड़की से बात करने को लेकर की गई थी 14 वर्षीय रिहान की हत्या। 

यह भी पढ़ें नालों में डूबने से अब तक नौ बच्चों की मौत

पुलिस ने दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है

दरअसल रिहान के पिता ने थाने में तहरीर दी थी कि उनका बेटा मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जब सीसीटीवी और अन्य सर्विलांस की मदद ली तो सारा मामला साफ हो गया। जिसके आधार पर पुलिस ने दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में ले लिया है।

यह भी पढ़ें जिले में होगा महा कुंभ के जल का वितरण, सभी थानों में मिलेगा अमृत जल

मोबाइल पर लड़की से बात करने को लेकर हुई रिहान की हत्या 

जानकारी के अनुसार रिहान और बाल अपचारियों दोनों एक ही लड़की से फोन पर बात किया करते थे। इस बारे में मृतक रिहान को बाल अपचारी ने बताया और उसको समझाया कि वो उस लड़की से बात न करे लेकिन मृतक रिहान नही माना और लगातार उस लड़की से बातचीत करता रहा, इसी बात को लेकर बाल अपचारी ने ठान लिया था कि मौका मिलते ही रिहान को रास्ते से हटा दूंगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें काशी की तर्ज़ पर शुरू हुआ दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर का कॉरिडोर कार्य, CM ने किया था एलान

इंस्टाग्राम वीडियो बनाने ले गए थे बाल अपचारी

नमाज पढ़ने के बाद बाल अपचारी रिहान को वीडियो बनाने के लिए छत पर ले गया जहां उसने अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर रिहान के सर में इंट मार दी जिसके बाद रिहान नीचे गिरा गया तभी दूसरे बाल अपचारी ने रिहान की छाती में चाकू घोंप दिया और रिहान की हत्या कर फरार हो गए। 

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार किए बरामद 

पुलिस ने हत्या में हत्या में इस्तेमाल चाकू, ईंट, रिहान की टोपी, चप्पल, बाल अपचारी की खून से रंगी शर्ट और खून से रंग एक कट्टा बरामद किया है।

Advertisment
Advertisment