Advertisment

Arrest: करते थे नशे का कारोबार, 11 किलो गांजा के साथ 3 गिरफ्तार

सिटी जोन की पुलिस ने युवाओं में नशे की लत फैलाने वाले तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 11 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये शातिर कली-मुहल्लों में इसकी बिक्री करते थे।

author-image
Rahul Sharma
GZB ganja taskar

पुलिस के शिकंजे में आए गांजा तस्कर विजयनगर थाने की हवालात में।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

सिटी जोन के विजयनगर थाने की पुलिस ने 11 किलो गांजा के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये शातिर युवाओं को गली-मुहल्ले में नशे की खुराक बेचने का काम कर रहे थे।

ये है पुलिस की कहानी

थाना विजयनगर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली  फैक्ट्री एरिया नाले के पास कुछ लोग नशे की पुड़िया बेच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया।  गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 11 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया ।

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि  हम गांजे की छोटी छोटी पुडिया बनाकर आते-जाते युवकों को बेच देते है । आज भी हम लोग अपने माल को बेचने के लिये घूम रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्तों से बरामद गांजे के बारे में पूछा तो बताया कि गांजा हमें हर बार कोई नया व्यक्ति देता है । जिसे हम नही जानते। पुलिस सप्लायर्स की तलाश कर रही है।

ये हैं आरोपी

1-मौ0 मुनोबर हुसैन पुत्र मौ0 सोहेल निवासी आश्रम गली, छिजारसी थाना सैक्टर-63 गौतमबुद्धनगर।  मूल निवासी ग्राम धुतौली थाना चौथम जिला खगडिया बिहार 
2-संदीप कुमार पुत्र रमेश निवासी गली नं0 4 वोम्बे कालोनी नंदग्राम थाना नंदग्राम गाजियाबाद। मूल निवासी- ग्राम गरोल थाना नानपुर जिला सीतामड़ी बिहार। 
3-नन्दू झा पुत्र कामेश्वर झा निवासी गली नं0 1 वोम्वे कालोनी निकट शिव मंदिर थाना नंदग्राम गाजियाबाद। मूल निवासी ग्राम कनसी थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार। 

Advertisment
Advertisment