Advertisment

Arrested-पटाखों की खेप के साथ दो गिरफ्तार

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 बोरे और 5 कार्टन अवैध पटाखे बरामद किए है। कमिश्नर के आदेश पर अभियान

author-image
Subhash Chand
1001576016

पकड़े गए अभियुक्त और बरामद पटाखे Photograph: (Police)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 बोरे और 5 कार्टन अवैध पटाखे बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त त्योहार आते ही सक्रिय हो जाते है। एसीपी ने अपील करते हो कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं बगैर लाइसेंस के पटाखे बिकने की जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें।

लाखों कीमत के पटाखे 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरशद पुत्र असलम और विनोद पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों त्योहारी सीजन में अवैध रूप से पटाखों की सप्लाई कर रहे थे। बरामद किए गए पटाखों की मात्रा और कीमत का आकलन किया जा रहा है।

जारी रहेगी धरपकड़ 

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि अवैध आतिशबाजी से जनहानि और आगजनी की घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जनपद में अभियान जारी है और जानकारी मिलते तत्काल प्रभाव से छापेमारी की जा रही है।

Advertisment
Advertisment