Advertisment

Hamla: शराब के लिए रूपये नहीं दिए तो सर्जिकल ब्लेड से साले और जीजा पर हमला, लहूलुहान

थाना साहिबाबाद क्षेत्र में शराब के लिए रूपये नहीं देना एक युवक और उसके जीजा को महंगा पड़ गया। गुस्साए दोनों युवक ने साले और जीजा के शरीर पर सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
Sahibabad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में शराब के लिए रूपये नहीं देना एक युवक और उसके जीजा को महंगा पड़ गया। गुस्साए दोनों युवक ने साले और जीजा के शरीर पर सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में अंजली पत्नी सुमन कुमार सिंह निवासी प्लाट नंबर 209 गली न. 4 मैन श्याम पार्क फ्लैट नन.SF 5 मोहन नगर थाना साहिबाबाद ने कहा कि 4 अप्रैल को रात्रि 10 बजे मेरा भाई रोहित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी 209 फ्लैट न. sf 5 अपने काम से वापस आ रहा था तो दास फैक्टरी ओम भोजनालय के पास मोहित पंडित पुत्र सुनील निवासी गली न. 4 मैन श्याम पार्क मोहन नगर थाना साहिबाबाद व अजय पुत्र जगन्ननाथ निवासी गली न. 02 शहीद प्यारेलाल कालोनी मोहन नगर थाना साहिबाबाद मिले और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे और उसकी तलाशी ली और पैसे ना देने पर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। जिसको धीरज ने उनसे छुड़वाया और घर लेकर आ गये। मेरे पति सुमन कुमार सिंह धीरज को उसके घर छोडने के लिए जा रहे थे तो जैसे ही यह लोग एलआर कालेज मैन श्याम पार्क मोहन नगर के पास पहुंचे तो मोहित पंडित व अजय LR कालेज के पास ही खडे मिले तो मेरे पति सुमन कुमार ने मोहित से पूछा कि क्या बात हो गई थी जो तुमने मेरे साले रोहित के साथ मारपीट की। इससे क्षुब्ध होकर सर्जिकल ब्लेड से रोहित के सीने पर जान से मारने की नियत से वार कर दिया मेरे पति बचाने लगे तो उनके भी हाथ और चेहरे पर वार कर दिया। जिससे उनको काफी चोटें आई और वो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये। मौजूद लोगों ने मेरे पति और भाई को संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट किया। पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Case 2: पति पर लगाया मारपीट का आरोप

Advertisment

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में मधु पत्नी प्रदीप पता म. न. 342 सरस्वती कॉलोनी साहिबाबाद ने कहा कि मेरी शादी 3 वर्ष पहले हुई। मेरा पति आय दिन मेरे साथ शराब पीकर मार पीट करता है। 5 अप्रैल रात समय करीब 1.30 बजे मेरे पति ने मेरी सास ने मेरे साथ डंडो से मारपीट की व काफी गन्दी -2 गालियां दी मेरे शरीर पर मारपीट चोटे आयी है। मैने किसी तरह से अपनी जान बचा कर 112 को कॉल की और पुलिस आयी और मेरे पडोसियो के घर मुझे छोड दिया इतने में मेरा पति घर से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment
Advertisment