/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/untitled-design_20250912_184423_0000-2025-09-12-18-46-07.jpg)
जीडीए ने आयोजित की नीलामी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अपनी विभिन्न योजनाओं के रिक्त व्यवसायिक, आवासीय और औद्योगिक भूखंडों की नीलामी का आयोजन किया। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में हुई इस नीलामी में कुल 27 संपत्तियों की बिक्री से प्राधिकरण को लगभग 154.76 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है।
नीलामी आयोजित
नीलामी में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा इंदिरापुरम ज्ञान खंड–3 के कन्वीनियेंट शॉप भूखंडों पर देखी गई। जहां आरक्षित दर 1.42 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर थी, वहीं बोलीदारों ने एक भूखंड की कीमत 4.71 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर तक पहुंचा दी।इसके अलावा इंदिरापुरम विस्तार योजना, कौशांबी, यूपी बॉर्डर और पटेल नगर योजना के कई भूखंड ऊंची बोली पर बिके।
करोड़ों में बिके प्लॉट
मधुबन–बापूधाम योजना का बैंक भूखंड 9.35 करोड़ रुपये में बिका जबकि सीएनजी फिलिंग स्टेशन का एक भूखंड 5.42 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ।जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नीलामी पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही। लोगों की संपत्तियों में गहरी रुचि देखने को मिली।इस नीलामी से जीडीए को न केवल राजस्व प्राप्त होगा बल्कि शहर के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। हालांकि प्राधिकरण की अभी काफी सारी प्रॉपर्टी ऐसी है जिसको नीलम कर जीटीए को काफी इनकम हो सकती है ऐसे में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को अपनी ऐसी संपत्ति की ओर ध्यान देना चाहिए।