/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/img-20250924-wa0039-2025-09-24-15-09-30.jpg)
महिला टीम को पुरस्कृत करते पुलिस कमिश्नर
गाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
नवरात्र के मौके पर महिला शक्ति का परिचय देते हुए महिला थाना पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश को दबोच लिया। घटना लोहिया नगर क्षेत्र की है जहाँ महिला पुलिस टीम और अपराधियों के बीच आमना-सामना हो गया। यह महिला थाना पुलिस की पहली मुठभेड़ थी जिसमें उन्होंने चेकिंग के दौरान अपराधी का मुकाबला किया और जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई जिसमें अपराधी बुरी तरह घायल हो गया।
महिला पुलिस का अदम्य साहस
मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर, निवासी कुएँ वाली गली, सेक्टर-9, थाना विजयनगर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक स्कूटी, टैबलेट, मोबाइल फोन और अवैध असलहा बरामद किया। आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
कमिश्नर दिया 25000 के नाम
महिला पुलिस टीम की इस सफलता पर गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर रविंद्र गौर ने टीम को ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि महिला पुलिसकर्मी किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकती हैं।स्थानीय लोगों ने भी महिला टीम की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय और समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ती है। निश्चित रूप से महिला पुलिस के लिए यह एक शानदार उपलब्धि है जहां उन्होंने बेहद बहादुर का परिचय देते हुए छात्र बदमाश को घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर दिया।