Advertisment

Ayushman scheme: जिलाधिकारी ने क्यों अपनाये तीखे तेवर

आयुष्मान भारत के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जहां उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किस तरह से अधिक से अधिक गरीब लोगों तक इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाया जा सके............

author-image
Syed Ali Mehndi
आयुष्मान कार्ड योजना

आयुष्मान कार्ड योजना

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

आयुष्मान जन आरोग्य योजना को लेकर जिला प्रशासन बेहद सजग और सरकार दिखाई दे रहा है जिसके अंतर्गत जिला अधिकारी दीपक ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना की जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई । बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अमित विक्रम, डा० राजेश तेवतिया, नोडल अधिकारी आयुष्मान योजना, डिस्ट्रिक्ट इम्पलीमेंटशन यूनिट, सपोर्ट एजेन्सी तथा आयुष्मान पंजीकृत निजी एवं राजकीय चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 

डीएम बैठक
डीएम बैठक

गरीब मरीजों को मिले लाभ 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजना को लेकर बिन्दुवार जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने इस बारे में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण, लम्बित भुगतानों, तकनीकी समस्याओं, लाभार्थियों को होने वाली परेशानियों तथा क्लेम की वर्तमान स्थिति की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आयुष्मान पंजीकृत चिकित्सालयो में जन-मानस में आयुष्मान योजना के प्रचार -प्रसार के लिए अपने स्तर से कार्य योजना बनाते हुये क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

 रिसेप्शन पर मिले पूरी जानकारी 

मरीजो को प्रदान की जानी वाली विशेषज्ञ सेवाओं के बारे में अस्पतालों के वेटिंग एरिया एवं रिसेप्शन के पास पूर्ण जानकारी प्रदर्शित करना सुनिश्चित कराये, ताकि लाभार्थियों को सही जानकारी प्राप्त हो सके तथा साथ ही साथ प्रदर्शित सूचना में एक मोबाइल नम्बर भी अंकित होना चाहिए, ताकि लाभार्थी उपचार प्राप्त न होने की स्थिति में शिकायत कर मदद प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में आयुष्मान योजना से पात्र लाभार्थियों को उपचार कराने में अनावश्यक कारणों की वजह से परेशान ना होना पड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा, यदि इस सम्बंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Advertisment
Advertisment