/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/oPMDdSN8tgUlzaYCKMoV.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
शालीमार गार्डन में दांत में दर्द दूर कराने गई लेडी की जान से डेंटिस्ट ने खिलवाड़ किया। दांत उखाड़ दिया और सर्जरी करते हुए जीभ में कट मार दिए। महिला मरीज की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना शालीमार गार्डन में दी तहरीर में शिल्पी पांडे पुत्री राम प्यारे पांडे, निवासी बी-166 एक्सटेंशन 2 शालीमार गार्डन, नियर होली एंजल स्कूल गाजियाबाद ने कहा कि मैं अपने दांत के दर्द के इलाज के लिए डक्टर उज्वल करनवाल के डेंटल केयर क्लिनिक, सी-119, शाप नंबर 10, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2, साहिबाबाद, गाजियाबाद में गई थी। लेकिन वहां पर डाक्टर उज्वल करनवाल और उनकी मां ने मेरी सेहत के साथ खिलवाड किया इलाज के नाम पर लापरवाही बरती।
ऐसे डाली डॉक्टर ने जोखिम में जान
डॉक्टर उज्जवल ने मेरे दांत की अक्ल दाढ़ निकाल ली, साथ ही तीन बार एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और सर्जिकल ब्लेड से मसूड़े निकाल लिए। इसके अलावा, मेरे गले तक सर्जिकल ब्लेड मारे गए और जीभ पर भी कई जगह सर्जिकल ब्लेड मारकर जीभ पर साइड में कट मार दिए उसके बाद मेरा बोलना बंद हो गया। अब में धीरे धीरे बोल पा रही हूं। जब मैने घर बताया तो वह मुझे डॉक्टर के पास ले गए और डॉक्टर ने हमें 1500 रूपए रिटर्न किए और धमकी दी कि शिकायत की तो उसका अंजाम बहुत गलत होगा। इस घटना के बाद मैं बहुत ही परेशान और दर्द में हूँ। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।