Advertisment

Bar election : सचिव पद का निर्वाचन निरस्त, 2 सप्ताह में फिर चुनाव

बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का बीते वर्ष 19 अगस्त को सचिव पद का निर्वाचन निरस्त कर दिया गया है। चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त प्रत्याशी हरेंद्र गौतम की याचिका पर उप जिलाधिकारी कोर्ट

author-image
Syed Ali Mehndi
बार एसोसिएशन चुनाव

बार एसोसिएशन चुनाव

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का बीते वर्ष 19 अगस्त को सचिव पद का निर्वाचन निरस्त कर दिया गया है। चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त प्रत्याशी हरेंद्र गौतम की याचिका पर उप जिलाधिकारी कोर्ट ने यह आदेश दिया है।चुनाव में एल्डर कमेटी ने सभी पद के विजयी प्रत्याशी घोषित किए, लेकिन रात भर चली मतगणना के बाद 20 अगस्त की सुबह सचिव पद प्रत्याशियों के सिर्फ प्राप्त मत घोषित किए।

किसे मिली थी जीत?

सर्वाधिक मत प्राप्त हरेंद्र गौतम को विजयी घोषित नहीं किया गया। उसके बाद ही हरेंद्र गौतम ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश समेत कई जगह शिकायत की थी। उप जिलाधिकारी कोर्ट ने निर्वाचन निरस्त कर दो सप्ताह में दोबारा चुनाव करने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता ने बताया

अधिवक्ता हरेंद्र गौतम ने बताया कि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024 -25 में फर्जी मतदाता सप्लीमेंट्री सूची बनाकर बिना एल्डर कमेटी के चुनाव संपन्न कराया गया व सचिव पद पर मतगणना के दौरान हरेंद्र कुमार गौतम सचिव पद पर विजयी होने के उपरांत भी बार-बार मतगणना करके बेईमानी पूर्वक सचिव पद पर कार्य करने नहीं दिया गया और हारे हुए प्रत्याशी अमित नेहरा को विधि विरुद्ध जाकर षड्यंत्र के तहत सचिव घोषित किया गया जिसकी सुनवाई अपर जिला अधिकारी सदर गाजियाबाद द्वारा करते हुए बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव में हुई धांधली को सही मानते हुए सचिव पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया है और एल्डर कमेटी को मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण करते हुए दो सप्ताह में सचिव पद पर चुनाव कराने के लिए आदेशित किया गया है

Advertisment
Advertisment