Advertisment

Betting market: भारत फेवरेट लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी है दम

आज चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर एक तरफ जाकर के प्रेमियों सहित क्रिकेट के सट्टे को लेकर.............

author-image
Syed Ali Mehndi
चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

आज चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर एक तरफ जाकर के प्रेमियों सहित क्रिकेट के सट्टे को लेकर एक्टिव होने वाले सट्टाबाज़ो के लिए महत्वपूर्ण मैच है। हर नज़र मैच पर लगी है कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो मैच के बाद फाइनल होगा।

60-69 का भाव भारत फेवरेट

लेकिन जो जानकारी सूत्रों के सहारे बाहर निकल रही है उसके अनुसार सट्टा बाजार की भारत की जीत के पक्ष में नजर आ रहा है दूसरों के माने तो शुरुआत में चुनाव सामने आया है वह भारत की जीत को ही सुनिश्चित करने वाले हैं मैच के पहले सोमवार को सट्टा बाजार का भाव खुला इसके अनुसार भारत की जीत पर ₹1000 लगाने पर ₹600 मिलेंगे तो ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 690 रुपए लगाने पर ₹1000 सामने आएंगे।

गुलजार हुआ सट्टा बाजार 

यह आंकड़े भारत की जीत को प्रदर्शन करने वाले हैं वैसे तो क्रिकेट का सट्टा कोई नई बात नहीं है दुनिया में कहीं भी कोई भी टूर्नामेंट क्यों ना हो कटोरियों का कारोबार जारी रहता है लेकिन जब बात चैंपियंस ट्रॉफी जैसी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की हो तो सत्य बाजार को और अधिक गुलजार हो जाता है।

स्पिन चौकड़ी पर पैसा

भारत की स्पिन चौकड़ी पर सैट बातों ने दिल खोलकर पैसा लगाया दरअसल कुलदीप यादव अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती की हालिया फॉर्म और परफॉर्मेंस के हिसाब से सट्टेबाजों ने इन चारों पर जमकर पैसा लगाया है।

Advertisment

कोहली-हेड की हैं डिमांड 

विराट कोहली और ट्रैवर्स हेड सबसे पसंदीदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है जिन पर सटरियों ने जमकर पैसा लगाया है सट्टे बाजार को उम्मीद है कि कोहली और ट्रैवल हेड का बल्ला चलेगा और उसके बाद स्पिन चौकड़ी अपना कमाल दिखाएंगी।

100 करोड़ से अधिक का सट्टा

सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद सहित एनसीआर में 100 करोड रुपए से अधिक का सट्टा इस मैच पर लगाया गया है गाजियाबाद के पॉश एरिया में सट्टे बाज सबसे अधिक सक्रिय है हालांकि उन्नत तकनीक के जरिए चलती फिरती क़ारो में भी यह धंधा काफी मजबूती और जोर-जोर से चल रहा है।

पुलिस सतर्क होगी कड़ी कार्रवाई 

इस संबंध में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस किसी भी तरह के अवैध धंधे कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है पुलिस सघन से चेकिंग कर रही है शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Advertisment
Advertisment