/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/SiRQYJVPBhALiWJ9UQiu.jpg)
फर्जी नियुक्ति पत्र
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
अगर आप या आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि कभी-कभी रिश्वत के जरिए सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा बेहद सटीकता के साथ दे दिया जाता है। ऐसे ही एक झांसेबाज़ नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहता है जिसने दो सहेलियों को एम्स में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली।
दो सहेलियों को बनाया शिकार
जनपद बागपत के बसा टीकरी गांव की रहने वाली महिला नेहा और उसकी सहेली पूजा से तीन लाख रुपये की ठगी कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामला सामने आया। पुलिस ने उमेश कुमार गुप्ता निवासी नंदग्राम गाजियाबाद और उसके साथी आसू पंडित निवासी गौतमबुद्धनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पहले से थी जान पहचान
शिकायतकर्ता नेहा ने बताया कि काफी समय से उसकी जान पहचान उमेश कुमार गुप्ता से थी। उमेश गुप्ता ने दिल्ली एम्स अस्पताल के अधिकारियों से पहचान होने की बात कहकर जीएनएम की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके लिए डेढ़ लाख रुपये सिक्योरिटी भी मांगी। आरोप है कि कुछ दिन बाद उमेश गुप्ता और उसका साथी आसू पंडित उसके घर आए और रुपये मांगे।
एम्स में हुआ खुलासा
उसने अपनी और सहेली पूजा की नौकरी लगवाने के लिए तीन लाख रुपये दे दिए। उन्हें एम्स में नौकरी कर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। इसका पता अस्पताल में जाने पर चला। उन्होंने उमेश गुप्ता के कार्यालय जाकर फर्जी नियुक्ति पत्र के बारे में बताया तो उसने गाली-गलौज कर धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, इसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दिया जाएगा सहयोग
इस संबंध में इंस्पेक्टर नंदग्राम ने कहा कि उन्हें इस मामले की अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन बागपत पुलिस अगर उनसे संपर्क स्थापित करती है तो निश्चित रूप से पूरा सहयोग पुलिस को किया जाएगा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)