/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/1001550697-2025-10-14-23-10-09.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो Photograph: (Google)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मंगलसूत्र लूट लिया। घटना जीटी रोड स्थित स्विस होटल के पास की है। पीड़ित महिला स्नेहा अपने पति शुभम सिंघल के साथ टहलने निकली थीं, तभी दो बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में आए और झपट्टा मारकर उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए।
टहल रहे थे पति-पत्नी
स्नेहा और शुभम श्याम विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। रोजाना की तरह वे रात को टहलने के लिए निकले थे। स्विस होटल के पास जैसे ही वे पहुंचे, पीछे से आई बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से झपट्टा मारा। घटना इतनी तेजी से हुई कि पति-पत्नी कुछ समझ ही नहीं पाए। बदमाश लूट के बाद जीटी रोड की ओर फरार हो गए।
फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद शुभम सिंघल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। महिलाओं ने भी रात में घरों से बाहर निकलना असुरक्षित बताया है।
बढ़ाई जाएगी पुलिस पेट्रोलिंग
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त की कमी के कारण असामाजिक तत्व बेखौफ घूमते हैं। लोगों ने मांग की है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और जीटी रोड पर रात्रि गश्त को सख्ती से लागू किया जाए। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)