/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/zBDr5t5nK151juWL2mGg.jpg)
गाजियाबाद के नये जिलाध्यक्ष घोषित होने पर चैन पाल सिंह को बधाई देते लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर व अन्य।
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार एक बार फिर दिल्ली से सटे लोनी से ही गाजियाबाद को बीजेपी का जिलाध्यक्ष मिल ही गया। हालाकि पुराने जिलाध्यक्ष को ही रिपीट करने के प्रयास भी हुए मगर, करीब साढ़े तीन दशक से आरएसएस और बीजेपी के अन्य संगठनों से जुड़े रहने वाले चैन सिंह के नाम पर आज सहमति बनते ही ऐलान भी हो गया।
ये हैं चैन पाल सिंह
लोनी के मूल निवासी चैन पाल सिंह 1992 से बीजेपी से जुड़े रहे। सबसे पहले लघु उद्योग प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष बने। फिर किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष चुने गए। इसके बाद बीजेपी लोनी नगर का मंडल अध्यक्ष इन्हें बनाया गया। समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में उन्हें लोनी पालिका चुनाव के लिए चैयरमैन का टिकट मिला।
दशकों पहले की कुर्बानी का इनाम अब मिला
जातीय समीकऱणों को देखते हुए लोनी में चैन पाल सिंह का टिकट पार्टी स फाइनल हो जाने के बावजूद इलाके के लोगों ने बैठक कर मंत्रणा की और चैन पाल सिंह के प्रत्याशी घोषित हो जाने के बावजूद चैन पाल सिंह की सहमति पर उनकी जगह विनोद बंसल को पार्टी का चैयरमेन पद का प्रत्याशी बनाया गया। नतीजा ये हुआ कि लोनी नगर पालिका की सीट बीजेपी प्रत्याशी के रूप में पहली बार बीजेपी की झोली में आई और विनोद बंसल 55 सौ से ज्यादा लीड के साथ विजेता घोषित हुए। इसके बाद जीत का क्रम हालाकि लोनी नगरपालिका में टूटा, मगर नंदकिशोर के रूप में बीजेपी ने इतिहास दोहराया और रूप चौधरी के बाद विधायक के रूप में इस सीट पर कमल का फूल खिला। ये सिलसिला दो बार से लगातार जारी है।
चैन पाल बोले-कमल का फूल कभी न भूल
अपने जिलाध्यक्ष घोषित होने पर केंद्र-प्रदेश संगठन का आभार जताते हुए चैन पाल सिंह ने कहा कि बीजेपी में आज भी आम कार्यकर्ता को महत्व दिया जाता है। संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे 2027 के चुनाव में पहले से और ज्यादा बेहतर नतीजों के रूप में सामने लाने का काम किया जाएगा। उन्होंने जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी करने वाले अन्य लोगों को लेकर कहा कि ये बीजेपी है। यहां सिर्फ दावेदारी तक ही परिश्रम किया जाता है। उसके बाद सबके दिल में सिर्फ यही नारा रहता है कि कमल का फूल कभी न भूल। उन्होंने कहा कि सभी साथी मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के काम में जुट जाएंगे।
पूर्व जिलाध्यक्षों ने भी दी बधाई
चैन पाल सिंह को बधाई देने वालों में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे वर्तमान लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर और मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के अलावा, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष धनेश सिंघल, सतीश नागर ने भी चैन पाल सिंह का स्वागत किया।
नंदकिशोर बोले-इस बार फैसला बड़े मंथन से हुआ
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/Wkp4v9LXHazaHj9NMPP0.jpg)
बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चित बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर ने कहा कि इस बार पार्टी आलाकमान ने बड़े ही मंथन के बाद जिला और महानगर अध्यक्षों के नाम फाइनल किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुुछ वक्त से पदाधिकारियों की नियुक्ति और टिकट के वितरण में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अनदेखी की शिकायतें मिल रही थीं। कुछ नेताओं के कहने पर नियुक्ति और टिकट वितरण हो रहा था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। नंदकिशोर ने किसी का नाम लिए बगैर ही कुछ पार्टी से जुड़े वरिष्ठों पर कटाक्ष किया।