Advertisment

Bjp Mla Nand Kishor Dispute: मामले में उमा भारती की एंट्री, नंदकिशोर को भोपाल बुलाया

सीएम योगी और उनकी सरकार को लेकर कुछ बयानों से विवादों में फंसे बीजेपी विधायक के विवाद में बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती की एंट्री हो गई है। उमा भारती ने ट्वीट करके नंदकिशोर को भोपाल बुलाया है और गूर्जर समाज के दिल्ली कूच को स्थगित कराने को कहा है।

author-image
Rahul Sharma
GZB nand kishor-1

लोनी विधायक नंदकिशोर मामले में सीएम योगी को टेग करते हुए बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने किया ट्वीट।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर। 

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सीएम योगी सरकार कलश यात्रा विवाद के बाद दिए गए बयानों से संगठन और नंदकिशोर समर्थकों के बीच चल रहे विवाद में उमा  भारती उतर गई हैं। मध्यस्थता भी भूमिका में उतरते हुए जहां उमा भारती ने ट्वीट के जरिये नंदकिशोर को भोपाल बुलाया है, वहीं गूर्जर समाज के दिल्ली कूच को स्थगित कराने को कहा है।

ये है मामला

गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के भीतर टकराव जैसी स्थिति बनी हुई है। जहां लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर हैं, वहीं गूर्जर समाज के एक संगठन की ओर से मामले को लेकर दिल्ली कूच करने का ऐलान टकराव की स्थिति को और ज्यादा गंभीर बनाए है। दरअसल, रामचरित मानस कथा समारोह की कलश यात्रा के दौरान 20 मार्च को पुलिस की ओर से एक्शन हुआ। कलश यात्रा को रोका गया। इस दौरान विधायक के साथ भी धक्कामुक्की की गई। इस घटना के बाद विधायक ने फटे कपड़ों के साथ यात्रा निकाली। पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। योगी सरकार पर निशाना साधा। मामले में गुर्जर महापंचायत में दिल्ली कूच का ऐलान किया गया।

उमा भारती की एंट्री

अब इस पूरे विवाद को शांत करने भाजपा की सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती सामने आई हैं। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर से हालिया घटनाक्रम को लेकर मुलाकात की। उन्हें दिल्ली जाने की योजना स्थगित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को लोनी में जो कुछ हुआ, वह दुखद है। इससे गुर्जर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। लेकिन, सबसे पहले क्षेत्र में शांति स्थापित करना जरूरी है। उमा भारती ने नंदकिशोर गूर्जर को भोपाल आकर उनसे मुलाकात करने को भी कहा है।

उमा भारती ने दी जानकारी

उमा भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया कि मैंने नंदकिशोर जी (नंदू) को बातचीत के लिए बुलाया। लोनी की स्थिति की पूरी जानकारी ली। गुर्जर समाज के लोग इस घटनाक्रम से आहत हैं। उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन रहा है। लेकिन, मैंने नंदू को कहा है कि पहले शांति बहाल करें, फिर भोपाल आकर मुझसे दोबारा बात करें।

बीजेपी-यूपी सीएम ऑफिस को किया टे

Advertisment

उमा भारती ने नंदकिशोर को लेकर किए अपने ट्वीट को न सिर्फ एक्स पर पोस्ट किया है बल्कि अपने नंदकिशोर से संबंधित सभी ट्वीट को बीजेपी और यूपी सीएम के सरकारी ट्वीटर हेंडल अकाउंट पर भी टेग किया है।

Advertisment
Advertisment