/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/MgCjyWeCP0su2JKHRrCv.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके दोस्तों पर अश्लील मैसेज भेजने, जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाले युवक के अनुसार उसकी पत्नी अपने मयके में रह रही है, लेकिन वह और उसके दोस्त उन्हें लगातार अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं। आरोप है कि ऐसे मैसेज उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और ऑफिस के सहयोगियों को भी भेजे जा रहे हैं। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हैं। आरोप है कि पत्नी के दोस्त उन्हें लगातार धमकी दे रहे है। इतना ही नहीं उनकी की मां को भी धमकी दी जा रही है। पीड़ित के कार्यालय के सहकर्मियों को भी मैसेज भेजकर उसकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।
खुद पर तेजाब डालकर परिवार समेत फंसाने की धमकी
पत्नी उसे बार-बार तलाक की धमकी दे रही और खुद पर तेजाब डालकर उसे और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दे रही है। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।