Advertisment

Board परीक्षा 2025-GPA अध्यक्ष सीमा त्यागी ने सुझाए विद्यार्थियों को टिप्स

बोर्ड की परीक्षा 15 तारीख से शुरू हो चुकी है अधिकतर देखा गया है परीक्षा के दौरान छात्र- छात्राएं तनाव के दौर से गुजरते हैं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने सुझाए कुछ टिप्स।

author-image
Kapil Mehra
Canva

CBSE exam 2025

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर एकाग्र मन से दे बोर्ड की परीक्षा - सीमा त्यागी 

बोर्ड की परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया से बनाए दूरी - सीमा त्यागी 

परीक्षा में तनाव न रखें

हम सभी जानते है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का उत्सव 15 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। जब आप परीक्षा देने जाए तो अपने आपको तनाव मुक्त रखें और एकाग्र मन से सवालों को हल करें।

यह भी पढ़ें - गाजियाबादियों के लिए आज खास

अच्छे अंक कैसे लाएं

आप सभी विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते है बस आप कुछ बातों का पालन करें। जैसे बोर्ड की परीक्षा के समय सोशल मीडिया से दूरी बनाए ,नियमित पढ़ने का शिड्यूल्ड बनाए, और हर विषय को समय दें।

प्रेक्टिस करे

Advertisment

पिछले वर्षों की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के अनुसार नोट्स बनाकर रिवीजन करें। सभी प्रश्नों के जवाबों को लिखकर प्रैक्टिस करें। समय का विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें - संभव जन सुनवाई: दूषित पानी और निर्माण विभाग से परेशान हैं गाजियाबादी

बच्चों पर दबाव न बनाएं 

अपने आप को तनाव मुक्त रखने के लिए योग एवं हल्का व्यायाम भी अवश्य करें। अच्छी नीद भी लें। पढ़ाई के दौरान बीच बीच में ब्रेक बेहद अहम होता है। ऐसा करने से विद्यार्थी अपने आप को तरोताजा महसूस करते हैं । मैं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी अनुरोध करती हूं कि वो परीक्षा में बच्चो पर ज्यादा अंक लाने का दबाव ना बनाएं ।

Advertisment

प्रत्येक बच्चा अपने अंदर असीम गुणों का भंडार लिए हुए होता हैं,बस आवश्यकता हैं कि हम माता पिता होने के नाते उसके गुणों को पहचान कर उसकी उन्नति में सहयोगी बनें न कि अपनी अधूरी महत्वकांक्षाओं को अपने बच्चों के ऊपर थोपने का काम करें।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद बसाने वाले की हवेली 'फिरदोस मंजिल' में कुर्की, झाड़ू-चप्पलें भी नहीं छोड़ीं

बच्चों की बात भी सुने

अपने बच्चों पर विश्वास रखें और सहयोग करें। बच्चों की बातों को ध्यान से सुने और फिर उनके साथ अपने अनुभव साझा करें। घर के माहौल को तनावमुक्त और सकारात्मक बनाएं।परीक्षा को उत्सव मानकर घर का वातावरण अच्छा रखें।बच्चों के साथ सार्थक बातचीत करें। बच्चों का हौसला बढ़ाएं। सही समय पर बच्चे नींद भी लें।

अभिभावक ध्यान दे

Advertisment

इस बात का भी अभिभावक ध्यान रखें बच्चों को घर का बना ताजा और स्वास्थ्यवर्धक खाना दें।सबसे महत्वपूर्ण आप अपना कुछ समय बच्चों को जरूर दें। ऐसा करने से निश्चित तौर पर विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे ।

Advertisment
Advertisment