Advertisment

गाजियाबाद में बॉडी केयर कप: रविवार से नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

Ghaziabad: दिल्ली-NCR की टॉप 12 टीमें भिड़ेंगी नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में। 5 से 25 मई तक गाजियाबाद में 40 ओवर के मुकाबलों का रोमांच, आईसीसी नियमों के तहत! हर बॉल, हर रन, हर विकेट यूट्यूब पर लाइव! सेमीफाइनल और फाइनल नॉकआउट आधार पर होंगे।

author-image
Deepak Sharma
गाजियाबाद में बॉडी केयर कप: रविवार से नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। बॉडी केयर कप के तहत नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार से 25 मई तक किया जाएगा। टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर की 12 बेहतरीन टीमों को आमंत्रित किया गया है। इनमें मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन, सोनेट क्लब, एलबी शास्त्री, रवि ब्रदर्स, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी, वीवीआईपी क्रिकेट इन्स्टीट्यूट, टीएनएम क्रिकेट एकेडमी, नोएडा वंडर्स, ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी, कारपेडियम इण्डिया, गोल्डन हाक्स और यूपी पुलिस शामिल है। 

आईसीसी नियमों के तहत होगा आयोजन

प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेन्ट यूपीसीए से पंजीकृत है तथा लीग कम नॉक आउट आधार पर आईसीसी के नियमानुसार खेला जायेगा। टूनार्मेन्ट में अम्पायरिंग उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नामित अम्पायरों से कराई जाएगी। सभी मैच 40-40 ओवर के होंगे। टीमें प्रात: 07:30 बजे रिपोर्ट करेंगी।

यह भी पढ़ें: शहर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़, विधायक संजीव शर्मा ने किए तीन कार्यों का उद्घाटन

चार पूल में बांटी गई टीमें, सीधा प्रसारण यूट्यूब पर

सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी बारह टीमों को चार पूल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम दो-दो मैच खेलेगी तथा प्रत्येक पूल की टॉप टीमें सेमी फाइनल में प्रवेश करेगी। इसके बाद नॉक आउट आधार पर मैच आयोजित किये जायेंगे। सभी मैचों का यूट्यूब से सीधा प्रसारण किया जायेगा।  इस टूनार्मेन्ट का फाइनल मैच दूधिया प्रकाश में सफेद गेंद व रंगीन ड्रेस में खेला जायेगा। टूनार्मेन्ट का उद्घाटन रविवार को प्रात: 09:00 बजे वीवीआईपी के सीएमडी प्रवीण त्यागी करेंगे। प्रेसवार्ता में पंकज त्यागी, विपुल अग्रवाल और राजीव राज गोयल उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment