Advertisment

Budget : महिलाओं ने कहा मोदी जी महंगाई डायन मार जात है.... कम करो किचन का बोझ

बढ़ती महंगाई से महिलाओं में बेहद बेचैनी है जिसके चलते इस बजट से महिलाओं को बहुत उम्मीद भी है अब देखना है कि मोदी सरकार इस बार महिलाओं की समस्याओं का किस प्रकार निराकरण करती है

author-image
Syed Ali Mehndi
nirmala-1

महिलाओं को बजट से है उम्मीद

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।

आज देश का वार्षिक बजट आ जाएगा जहां सभी वर्गों के लोग तरह-तरह का कयास और उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बजट में उन्हें राहत मिलेगी। ऐसे में देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीद है। महिलाओं का कहना है कि किचन का बोझ बढ़ता जा रहा है ऐसे में महंगाई पर अंकुश लगना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण चीज सस्ते दामों में उपलब्ध होना चाहिए। विशेष रूप से रसोई गैस कुकिंग ऑयल आदि चीजों पर सरकार विशेष ध्यान दें ताकि भरपेट भोजन स्वादिष्ट भोजन और भरपूर भोजन लोगों को कम पैसे में उपलब्ध हो सके।

रसोई गैस के बढ़ते दाम है चिंता जनक- नाज़रीन मेहंदी 

बजट से महिलाओं को उम्मीद

 संजय नगर निवासी ग्रहणी नसरीन मेहंदी का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा गैस के बढ़ते दामों की चिंता है क्योंकि 10 साल में गैस का सिलेंडर लगभग 2 गुना महंगा हो गया हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक ग्रहणी होने के नाते वह चाहती है कि इस बजट में गैस का सिलेंडर कम से कम ₹300 सस्ता किया जाए।

केंद्र सरकार लगे महंगाई पर लगाम बजट में मिले राहत- प्रीति चौबे 

इंदिरापुरम निवासी प्रीति चौबे का कहना है कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बजट में राहत प्रदान करते हुए महंगाई पर लगाम लगे किसी भी चीज पर राहत पिछले 10 वर्षों में नहीं मिली ऐसे में इस बार बजट बेहद महत्वपूर्ण है एक महिला होने के नाते हमारी वित्त मंत्री को भी महिलाओं की समस्याओं से दो-चार होते हुए उनके समाधान का संपूर्ण प्रयास करना चाहिए महंगाई पर कंट्रोल और खाद्य पदार्थों के दामों में कमी बेहद आवश्यक है।

खाद्य पदार्थों के दामों में आए तत्काल कमी- नरगिस खान

महाराजपुर क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करने वाली नरगिस खान का कहना है कि महंगाई ने कमर तोड़ रखी है ऐसे में खाद्य पदार्थों पर तत्काल प्रभाव से राहत मिलनी चाहिए क्योंकि अगर इंसान पेट भर खाना भी नहीं खा सकता तो फिर किस लिए जी रहा है। बच्चों के प्रोडक्ट्स पर भी राहत और छूट मिलना चाहिए ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन पर्याप्त मात्रा में दिया जा सके।

Advertisment

दाल चावल गेहूं घी तेल तो कर दो सस्ता - ममता सिंह

आनंद सेवा समिति की संचालिका एवं समाजसेवी ममता सिंह का कहना है कि वह सामाजिक कार्यों के साथ एक महिला होने के नाते किचन की भी कप्तान है। ऐसे में तेजी से दाल चावल गेहूं घी तेल के दाम बढ़ रहे हैं कम से कम इन चीजों के दामों में तो सरकार को कंट्रोल करना चाहिए उन्हें उम्मीद है कि इस बजट में इन चीजों के दाम कम होंगे और कहीं ना कहीं लोगों को राहत मिलेगी विशेष रूप से ग्रहणियों को खुशी हासिल होगी।

महिला स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान बेहद आवश्यक- शिवानी 

हर्ष एंट हॉस्पिटल में स्टाफ के रूप में काम करने वाली शिवानी का कहना है कि महंगाई के साथ महिला स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना बेहद आवश्यक है महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और उनसे जुड़ी दावों पर विशेष छूट देना चाहिए क्योंकि देश की आधी आबादी यानी महिला शक्ति घर के साथ बाहर भी अपने फर्ज को अंजाम देती है जिसके चलते उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Advertisment
Advertisment