/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/i52vhWVXzjTeryj9RzAv.jpg)
जोन एक में जीडीए के प्रवर्तन दल की ओर से लिया गया बुल्डोजर एक्शन। करीब 30 हजार वर्ग मीटर में बन रही अवैध कॉलोनियो को ध्वस्त किया गया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने वीरवार को अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 30 हजार वर्ग मीटर में किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन एक में की गई इस कार्यवाही का विरोध भी हुआ। मगर, मौजूद दस्ते ने उसे रोक दिया।
अवैध निर्माण-1
जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में वीरवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में अशोक जैन के राजस्व ग्राम-मोरटी के खसरा सं0-600 के लगभग 5000 वर्ग0मी0 क्षेत्रफल पर पूर्व निर्मित मिट्टी की सड़क के दोनो तरफ अवैध प्लाटिंग करते हुए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया गया था। स्थल पर स्वीकृत मानचित्र नही दिखाया गया।
अवैध निर्माण-दो
अंकुर, संजू पुत्र सीताराम एवं सुनील ने राजस्व ग्राम-नूरनगर सिहानी गाजियाबाद के खसरा संख्या-835 पर लगभग 25000 वर्ग0 मी0 में पूर्व निर्मित सीवर एवं स्थल पर मिट्टी भराई का कार्य कराया था।
ये हुआ एक्शन
दोनों अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय कोलोनाईजर/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया। लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। साथ ही जनसामान्य से अपील की गई कि इस तरह के अवैध कालोनियों में भवन/भूखण्ड क्रय ना करे । उपरोक्त कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के दौरान सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता उपस्थित रहें ।आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।