/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/untitled-design_20250911_125547_0000-2025-09-11-12-57-32.jpg)
बोगी में लगी आग
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
बृहस्पतिवार की सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब आनंद विहार से पूर्णिया जाने वाली पूर्णिया स्पेशल एक्सप्रेस की लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब सात बजे साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी ही थी कि अचानक उसमें से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में आग की लपटें बाहर तक फैल गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले डिब्बे के भीतर से हल्का धुआं उठता दिखाई दिया, लेकिन देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान लगेज बोगी में रखा यात्रियों का काफी सामान जलकर खाक हो गया।
यात्रियों की सुरक्षा
साहिबाबाद स्टेशन पर अचानक घटी इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता के चलते किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ। आग केवल लगेज बोगी तक ही सीमित रही और यात्री डिब्बों तक नहीं पहुंच पाई। इस कारण सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं।जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि घटना सुबह लगभग सात बजे हुई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि वास्तविक कारण का पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा।
रवाना हुई ट्रेन
आग लगने से ट्रेन की गति कुछ समय के लिए बाधित रही। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की। क्षतिग्रस्त लगेज बोगी को अलग कर दूसरी बोगी जोड़ी गई और उसके बाद ट्रेन को आगे पूर्णिया के लिए रवाना किया गया। इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों को अधिक देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा।
बड़ा हादसा टला
रेलवे सूत्रों के अनुसार, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह घटना एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी, क्योंकि आग ने कुछ ही मिनटों में तेज रूप धारण कर लिया था। सौभाग्य से यह केवल सामान तक ही सीमित रही और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
रेलवे पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों ने बताया कि लगेज बोगी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। वहीं, बिजली व्यवस्था और वायरिंग को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है। कई यात्रियों ने अपने सामान के जलने की शिकायत की है और मुआवजे की मांग की है।
यात्रियों में दहशत
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में आग लगने की घटना ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया। हालांकि समय रहते दमकल और रेलवे की टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया और यात्रियों की जान बच गई। यह घटना रेलवे के लिए चेतावनी है कि यात्री सुरक्षा और बोगियों की तकनीकी जांच में और सतर्कता बरती जाए।