Advertisment

Compaign:ए प्लस ग्रेड लाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

जिला प्रशासन विभिन्न परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए अभियान शुरू किया जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों को ग्रेडिंग सिस्टम से बांधा गया ताकि गाजियाबाद का भी प्रदेश में ग्रेड और

author-image
Syed Ali Mehndi
जिला प्रशासन समीक्षा बैठक

जिला प्रशासन समीक्षा बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

जिला प्रशासन विभिन्न परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए अभियान शुरू किया जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों को ग्रेडिंग सिस्टम से बांधा गया ताकि गाजियाबाद का भी प्रदेश में ग्रेड और अधिक बेहतर हो सके।

जिलाधिकारी दीपक मीणा
जिलाधिकारी दीपक मीणा

समीक्षा बैठक 

सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित रू0 1 करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं माह- मार्च 2025 व मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्य सम्बंधित) समीक्षा बैठक की गई ।

144 में से 105 परियोजनाएं पूर्ण 

समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित रू0 1 करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं माह- मार्च 2025 में परियोजनाओं की संख्या—144 हैं, जिसमें से पूर्ण परियोजनाओं की संख्या—105 हैं। माह में पूर्ण परियोजनाओं की संख्या 01 व अपूर्ण परियोजनाओं की संख्या-38 हैं। विलम्बित परियोजनाओं की संख्या—11 हैं, जिसमें कार्यदायी संस्थाओं में एचएससीसी (इंडिया) लि0, उत्तर प्रदेश जल निगम अर्बन निर्माण खण्ड-बागपत, सी०एण्ड डी०एस०यू.7, सी०एण्ड डी०एस०यू. 45 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (सिंचाई निर्माण खण्ड, गाजियाबाद) के एक—एक परियोजना व उत्तर प्रदेश जल निगम अर्बन खण्ड-2, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 सी०एण्ड डी०एस०यू.31 के दो—दो परियोजना लम्बित हैं।

विभागों की हुई ग्रेडिंग

बैठक के दौरान ग्रेड ए, बी, सी, डी व ई की समीक्षा की गई, जिसमें ग्रेड—ए में पंचायतीराज विभाग की स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)- फेज 2 परियोजना, ग्रेड—बी में प्राथिमक शिक्षा की निपुण परीक्षा आंकलन, ग्रेड—सी में 3 परियोजनाएं— ग्रामीण अभियंत्रण की भवन निर्माण, प्राथिमक शिक्षा की मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति व लोक शिकायत निर्माण कार्य (सीएमआईएस), ग्रेड—डी में 3 परियोजनाएं— नियोजन की फैमिली आई0डी0, पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन की सामाजिक वनीकरण (प्रपत्र-37) व सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ग्रेड—ई में 3 परियोजनाएं— ग्राम्य विकास की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मत्स्य की प्रधानमत्री मत्स्य सम्पदा योजना व समाज कल्याण की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा की गयी। अध्यक्ष ने 66 परियोजनाओं में ए+ लाने वाले विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विभाग ए+ लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें और ए+ लाने पर ही निश्चित नहीं होना है उस रैंक को बरकरार भी रखना है और उसमें उत्कृष्ट कार्य भी करने हैं।

Advertisment

यह रहे मौजूद 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment