/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/nERbNo71bNdUH7a1PiBI.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गुरुवार को एसएस इंटरनेशनल स्कूल, अनिल विहार, खोड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण एवं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जातिगत जनगणना को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खोड़ा क्षेत्र के स्थानीय लोग, भाजपा पदाधिकारी, और कार्यकर्ता शामिल हुए।
राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना का फैसला लिया जाना एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे पिछड़े वर्गों का सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े वर्गों की सही गिनती हो सकेगी, जिससे सरकार और अन्य एजेंसियां उनके विकास के लिए योजनाएं बना सकेंगी। डॉ. लक्ष्मण ने जोर देकर कहा कि भाजपा हमेशा से पिछड़ों का सम्मान और हक दिलाने के लिए संघर्ष करती आई है और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे साकार किया है।
विपक्ष की राजनीति का अंत: नरेंद्र कश्यप
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जातिगत जनगणना का निर्णय लेकर विपक्षी दलों के एक बड़े मुद्दे को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब पिछड़े और ओबीसी वर्ग की सही पहचान कर उनके सुधार और भविष्य के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जा सकेगी। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा हमेशा से ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी रही है और प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह ऐतिहासिक कदम उठाया है।
भाजपा का संकल्प, ओबीसी वर्ग का उत्थान
राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि भाजपा प्रदेश और विभिन्न राज्यों में जातिगत जनगणना के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा और विपक्षी दलों की राजनीति समाप्त होगी।
खोड़ा में कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
खोड़ा कॉलोनी में आयोजित ओबीसी मोर्चे के इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस अवसर पर ओबीसी समाज की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य जातिगत जनगणना के लाभ और इससे होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
कार्यक्रम का संयोजन देवेंद्र यादव, जयप्रकाश कुशवाहा, हरवीर पाल, सौरभ जायसवाल, जीतू राय, योगेश भाटी, हरेंद्र नागर, सचिन अंबावता, प्रशांत गोस्वामी, मधुकर मोनू, घनश्याम तिवारी, अवधेश यादव, लक्ष्मण रावत, दीवान सिंह लटवाल, अशोक सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस संगोष्ठी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर भाजपा के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया और इसके फायदे लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया।