Advertisment

Catastrophic Storm Rain: आंधी बारिश लाई मुसीबतें अपार, कहीं गिरे पेड़, कहीं बिजली कटौती की मार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दरकिनार करते हुए शनिवार को अचानक आई तेज आंधी-बारिश ने आफत खड़ी कर दी। कहीं आंधी से टूटे पेड़ मुसीबत का सबब बने तो मौसम के चलते हुए शट डाउन से लोगों को खासी परेशानी हुई।

author-image
Rahul Sharma
GZB aafat-1

शनिवार को अचानक आई तेज-आंधी बारिश के दौरान कई जगह पेड गिरे जबकि कई जगह शट डाउन रहा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Advertisment

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

गाजियाबाद में शनिवार को तेज आंधी और बारिश से कई स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। इससे जहां कुछ जगह मामूली रूप से यातायात बाधित हुआ। वहीं लाइन में फाल्ट होने से कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। हालाकि अधिकारी एहतियातन शट डाउन करने की बात कह रहे हैं।

Advertisment

शनिवार को तेज आंधी आई। करीब पोने घंटे तक तेज हवाओं के साथ धूल उड़ने से लोग परेशान रहे। जगह-जगह होर्डिंग्स टूट गए तो दुकानों के बाहर लगे तिरपाल उड़ गए। इस अचानक आए मौसम में बदलाव के चलते कई इलाकों में तार टूटने से फॉल्ट की वजह से बिजली की आपूर्ति देर शाम तक बाधित रही।

नो ट्रिपिंग जोन में भी शट डाउन

शनिवार देर रात कई इलाकों में लगभग तीन घंटे तक बिजली गुल रही। नो ट्रिपिंग जोन घोषित होने पर भी लगातार कटौती होने से लोगों में नाराजगी है। विद्युत निगम में फोन करने पर भी बिजली नहीं आने के अलग-अलग कारण बताए गए। वहीं गाजियाबाद क्षेत्र के लाल कुआं क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो से तीन घंटे बिजली कटौती रही। विजयनगर और प्रताप विहार भी में भी बिजली कटौती से लोगों ने परेशानी झेली। शनिवार दोपहर नवयुग मार्केट, जटवाड़ा, गोविन्दपुरम समेत कई जगह पर बिजली कटौती रही। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सेक्टर आठ, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर सेक्टर तीन और साहिबाबाद बस डिपो के पास पेड़ टूटकर गिर गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। हालांकि, पेड़ टूटने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सड़कों पर वाहन रेंगकर चले। नगर निगम की टीम ने देर शाम मौके पर पहुंचकर टूटे पेड़ों को हटाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

Advertisment

तीन गाड़ियों पर गिरा पेड़

इंदिरापुरम के अभयखंड की शांति विहार सोसायटी में एक पेड़ गिर गया। इसके पास खड़ी तीन गाड़ियां इसकी जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई गाड़ियों में मौजूद नहीं था। पेड़ सूखा हुआ है और हर बार बरसात के मौसम में इसके गिरने की आशंका जताई जा रही थी। 
Advertisment
Advertisment