Advertisment

Caution: भूकंप के दौरान ऐसे करें बचाव ना हो चिंतित

आज सुबह तड़के गाजियाबाद में भूकंप ने हलचल मचा दी थी ऐसे में बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।वहीं प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया है. जिसके अंतर्गत सभी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारियां कर ली पूर्ण है.

author-image
Syed Ali Mehndi
भूकंप में बचाओ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

सोमवार को सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली एन०सी०आर० में 4.3 मैग्नीट्यूट के भूकम्प के झटके महसूस हुई जिसके बाद गाजियाबाद में हलचल हो गई सुबह जिस समय भूकंप आया तब अधिकतर लोग नींद की आगोश में थे फिर भी जो जाग रहे थे वह बेहद भयभीत हो गए।

भूकम्प से पूर्व क्या करें 

मकान की दीवार या छत में कोई दरार हो तों तुरन्त ठीक करा लें। भारी वस्तुओं को आलमारी या रैक के निचले खानों में रखें। घर में टंगी हुई वस्तुएं जैसे- फोटो फ्रेम, शीशा, दीवार घड़ी, झूमर आदि को सोने व बैठने के स्थानों से दूर रखें। घर के आस-पास खुले स्थानों की पहचान कर सबकों जानकारी दें। इमर्जेंसी किट हमेंशा तैयार रखें।

भूकम्प से दौरान " क्या करें 

धैर्य रखें, जहां हैं वही सुरक्षित स्थान ढूंढें। पुराने व जर्जर मकान या संरचना में है तो तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जायें। बिजली के मेन स्विच एवं गैस के रेगुलेटर तुरंत बंद कर दें। यदि आसपास सुरक्षित स्थान नही है तो तुरंत खुले मैदान में चले जायें। दिव्यांग, वृद्ध, बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। बहुमंजिली इमारतों से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का प्रयोग न करें।

भूकम्प से पश्चात क्या करें 

क्षतिग्रस्त घर में प्रवेश न करें। एलपीजी गैस लीक की जांच करें। प्रकाश के लिए टार्च या इमरजेंसी लाईट का ही प्रयोग करें। किसी तरह के इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल से बचे।

Advertisment

प्रशासन है तैयार और प्रतिबद्ध  

इस संबंध में अपर अधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट का कहना है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं सजक है साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूर्ण है ऐसे में किसी की तरह की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है संयम और धैर्य से काम लेना आवश्यक है।

Advertisment
Advertisment