/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/H1X1MjPDJKgpdvlJcWRa.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था ने हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न "ऑपरेशन सिंदूर" के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में एक विशेष तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा संस्था के महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में शहीद स्थल, शालीमार गार्डन से प्रारंभ हुई।
शहीदों को श्रद्धांजलि, दिल्लीवासियों का गर्मजोशी से स्वागत
दिल्ली की सड़कों पर निकली इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। दिलशाद गार्डन में स्थानीय पार्षद ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया, वहीं दिल्ली के विधायक श्री संजय गोयल जी ने भी यात्रा में सहभागिता कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इंडिया गेट पर श्रद्धांजलि के साथ समापन
यात्रा का समापन भारत के राष्ट्रीय स्मारक इंडिया गेट पर किया गया, जहां गौरव खारी और उनकी टीम के साथ अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। यहां उपस्थित सभी सदस्यों ने शहीदों के बलिदान को नमन किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
सामाजिक समरसता और देशभक्ति का संदेश
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल राष्ट्रभक्ति को जाग्रत करना था, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देना था। ‘चलो दिल्ली तिरंगा यात्रा’ समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
प्रमुख पदाधिकारियों की सहभागिता
इस भव्य आयोजन में संस्था के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, जिनमें शामिल रहे:
लेखराज, प्रतीक माथुर, शैलेंद्र सक्सेना, केशव सक्सेना, प्रेम त्यागी, हरीश गौड़, श्याम शर्मा, नितिन बंसल, रोहित शर्मा, संजय प्रजापति, प्रमोद कुमार, रामनिवास बंसल, गौतम गणेश, सुरेंद्र प्रजापति, गौरव, अनिल शर्मा, नामित शर्मा, कार्तिक शर्मा, सतीश राजपूत, राकेश तोमर, भूपेंद्र गोस्वामी, निशा चौहान, सुमन सती, अनीता राणा, आशा पवार और अंजू।
निष्कर्ष: एक सराहनीय पहल
समाधान शक्ति संस्था की यह पहल न केवल एक सफल ऑपरेशन के सम्मान में थी, बल्कि यह समाज को देशभक्ति, एकता और सामाजिक समर्पण का संदेश देने वाली प्रेरणास्पद गतिविधि बन गई। राजधानी की सड़कों पर तिरंगे की शान और देशभक्तों की गूंज ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की आत्मा अब भी अपने सपूतों को नहीं भूली है।