/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/21cFBEnju88ArSuejbzI.jpg)
चाँद रात
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
ईद की खरीदारी की रौनक इस साल भी देखने को मिली। जैसे-जैसे चांद रात नजदीक आई, शहर के विभिन्न इलाकों में मुसलमान समुदाय के लोग अपनी तैयारियों में जुट गए। गाजियाबाद का केला भट्टा, तुराब नगर, शहीद नगर, संजय नगर, और अन्य प्रमुख इलाके इस समय खासा गुलजार हो गए थे। यहां की सड़कों पर ईद की खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की भीड़ ने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। रौनक और उत्साह का यह माहौल हर किसी को एक नई ऊर्जा से भर देता है ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/SpyVIoihLooZhtxdqAaT.jpg)
खूब रही रौनक
चांद रात को ईद की खरीदारी की शुरुआत होती है और इस दौरान लोग नए कपड़े, जूते, इत्र, सेवइयां, मीठा और अन्य चीजें खरीदने के लिए बाजारों में आते हैं। केला भट्टा क्षेत्र में तो जैसे हर दुकान पर रौनक छाई हुई थी। लोग सज-धज के यहां पहुंचे थे। बच्चों के लिए विशेष खेलौने, महिलाओं के लिए फैशनेबल कपड़े, और पुरुषों के लिए खूबसूरत कुर्ते और शेरवानी की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी हुई थीं। यहां तक कि लोग बाजार में खड़े होकर एक-दूसरे से ईद की मुबारकबाद दे रहे थे, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/4yh9afTnCaH4T00jdUXf.jpg)
लोगों ने की खरीदारी
शहीद नगर क्षेत्र में भी इसी तरह की रौनक देखने को मिली। यहां के मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में लोग हलवाई की दुकानों पर खड़े थे, जहां पर ईद के लिए विशेष मीठे व्यंजन जैसे सेवईं, नमकीन और मिठाईयां तैयार हो रही थीं। लोग यहां अपने परिवारों के लिए इन स्वादिष्ट पकवानों को खरीदने में व्यस्त थे। साथ ही, मस्जिदों के आस-पास भी भक्तों की संख्या बढ़ गई थी, क्योंकि कल ईद का त्यौहार था और इस दिन की विशेष नमाज के लिए लोग पहले से तैयार थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/SxH1E35AaOxjnsQdY5LE.jpg)
चेहरों पर ख़ुशी की चमक
ईद की खरीदारी की इस रौनक ने न केवल गाजियाबाद के बाजारों को बल्कि पूरी शहर की सड़कों को भी एक खास रंग दे दिया था। इस दिन की खुशियों का हिस्सा बनने के लिए हर कोई व्यस्त था। हर किसी की चेहरे पर खुशी और उत्साह था, क्योंकि ईद का त्यौहार न केवल रमजान के महीने का समापन है, बल्कि यह प्यार, भाईचारे और एकता का प्रतीक भी है। ईद के दिन को लेकर लोगों में बहुत खुशी थी। सबकी उम्मीदें थीं कि यह दिन उनके लिए खुशियों से भरा रहेगा। गाजियाबाद में ईद की खरीदारी ने इस क्षेत्र को खास बना दिया था, और यह उत्सव का समय सभी के लिए यादगार बन जाता है।