Advertisment

Charity: रेड क्रॉस और इनर व्हील क्लब ने टीबी रोगियों को गले लगाया

रेड क्रॉस गाजियाबाद भी क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको इलाज के लिए प्रोत्साहित करते हुए रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सहयोग से पुष्टाहार पोटली वितरित करते आ रहे हैं...............

author-image
Syed Ali Mehndi
रेड क्रॉस कार्यक्रम

रेड क्रॉस कार्यक्रम

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

रेड क्रॉस गाजियाबाद भी क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको इलाज के लिए प्रोत्साहित करते हुए रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सहयोग से पुष्टाहार पोटली वितरित करते आ रहे हैं।

पुलिस लाइन में कार्यक्रम

रेडक्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता व इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष गुप्ता सुषमा के द्वारा 25 पात्र क्षय रोगियों पुष्टाहार पोटली वितरित कीl पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा भी मौजूद रही।

महिलाओं के लिए कार्य करें

 इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने रेड क्रॉस के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से एक शानदार क्रिया है इसके साथी महिला उत्पीड़न महिला सम्मान एवं महिलाओं का सशक्तिकरण पर भी रेड क्रॉस को कम करने की आवश्यकता है।

तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम

लगातार काम जारी 

सभापति सुभाष गुप्ता ने कहा कि लगभग पिछले 3 वर्ष से रेड क्रॉस की समिति गठन होने के बाद महिला उत्पीड़न, बाल शोषण व नशे के विरुद्ध अभियान के साथ-साथ रेड क्रॉस द्वारा विभिन्न आयामों पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है l 

Advertisment

जन्मदिन पर सेवा

सक्षम गुप्ता ने कहा कि मुझे आज अपने जन्मदिन पर इस सेवा को करके गर्व महसूस कर रहा हूँ और भविष्य में मैं स्वयं और अपने मित्रों को भी रेडक्रॉस के साथ जुड़कर इस प्रकार के सेवा कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

यह रहे मौजूद 

रेड क्रॉस सचिव किरण गर्ग, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, विनीता पाल व इनर व्हील से रानू वैश्य, पुलिस अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज राकेश, संजय यादव व अन्य चिकित्सा सहयोगियों ने सक्षम गुप्ता को इस मानवीय सेवा को पोषित करने के लिए बधाई दी तथा टी. बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया l

Advertisment
Advertisment