/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/1001554956-2025-10-15-17-45-17.jpg)
चोरी का खुलासा करतीं एसीपी प्रियाश्री पाल Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वेव सिटी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मकान में पिछले 10 वर्षों से रह रही महिला किरायेदार ने ही की थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम हेमा है, जो पिछले एक दशक से वेव सिटी क्षेत्र में एक मकान में किराए पर रह रही थी। मकान मालिक को उस पर पूरा भरोसा था, लेकिन हेमा ने उसी भरोसे का गलत फायदा उठाया। उसके पास घर की चाबियों का स्थान, कीमती सामान की जगह और मकान मालिक की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी।
लाखों के उड़ाए थे गहने
हेमा ने इसी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए 13 अक्टूबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह मकान से सोने का हार, कई जोड़ी चांदी की पायलें, अंगूठियां, बिछुए और 1 लाख 60 हजार नकद चुरा ले गई। मकान मालिक को जब चोरी का पता चला तो वे स्तब्ध रह गए, क्योंकि उन्होंने कभी यह सोचा भी नहीं था कि उनका वर्षों पुराना किरायेदार ही ऐसा विश्वासघात करेगा।
किराएदार का कराए वेरीफिकेशन
इस मामले में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना में जो बात सबसे चिंताजनक है वह यह कि मकान मालिक द्वारा किरायेदार का कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था। इस वजह से आरोपी को आसानी से वारदात को अंजाम देने का मौका मिला। एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखने या घरेलू सहायक नियुक्त करने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।