/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/eRgb0QBSvzwq4tINgi0A.jpg)
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम गाजियाबाद द्वारा एक नया नाला बनाया जा रहा है, जो सिकंदर एयरपोर्ट अजंतापुरम और गौर एयरो सिटी, हाईराइज सोसाइटी के लिए बनाया जा रहा है। यह नाला वजीराबाद मुख्य जीटी रोड को काटकर वार्ड 37 के विक्रम एंक्लेव 80 फुट रोड के 30 वर्ष पुराने नाले में जोड़ा जा रहा है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नरेंद्र बघेल और स्थानीय निवासी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पुराना नाला पहले से ही गंदगी से भरा रहता है और ओवरफ्लो होने की समस्या का सामना करता है। यदि इसमें और नए नाले और कालोनियों का गंदा पानी जोड़ा जाता है, तो यह नाला पूरी तरह से गंदगी से भर जाएगा और ओवरफ्लो की समस्या और गंभीर हो जाएगी।
स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ओवरफ्लो के कारण पहले ही उनके घरों और बेसमेंट में पानी भर जाता है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ फैलने का खतरा है। इसके परिणामस्वरूप, डॉक्टर हेडगवार सोसायटी, विक्रम एंक्लेव, छावड़ा कॉलोनी और पप्पू कॉलोनी के लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
समाज के लोग कर रहे हैं विरोध
निवासियों का मानना है कि यदि इस नाले को जोड़ा जाता है तो उनका जीना दुरभर हो जाएगा। उन्होंने नगर निगम से इस मुद्दे को गंभीरता से देखने और लोगों के जीवन और स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की मांग की है। इस मामले को लेकर नगर निगम द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए के सदस्य इस विषय पर त्वरित समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।