/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/IPgCB556YoHbjCrR1KyD.jpg)
हिंडन एयरपोर्ट क्रेडिट जंग
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
हिंडन एयरपोर्ट से सिविल एविएशन यानी के घरेलू उड़ानों के शुरू होते ही इस पूरे मामले का क्रेडिट लेने के लिए होड़ शुरू हो गई है एक और जहां स्थानीय विधायक सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि इस मामले में अपने प्रयासों को सर्वश्रेष्ठ बता रहे हैं वहीं पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री एवं मिजोरम के राज्यपाल जनरल बीके सिंह ने भी इसे अपनी मेहनत का रंग बताया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/ZoBaJPnOSA99HqpxXllH.jpg)
जारी किया बयान
इस संबंध में जारी एक मीडिया बयान में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह के निजी सचिव ने कहा कि जनरल वी के सिंह जोकि मिजोरम राज्य के वर्तमान राज्यपाल हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद गाजियाबाद रहे हैं जिन्होंने विकास के मामले में गाजियाबाद की कायापलट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज भी वे गाजियाबाद की जनता के लिए दृढ़ता के साथ खड़े हैं। गाजियाबाद के विकास की डोर में एक और पंख लगाते हुए उन्होंने गाजियाबाद को एक और तोहफा दे दिया है। अपने सांसद कार्यकाल में उन्होंने हिंडन हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव बनवा कर यहाँ से सिविल उङान चलवाने का वायदा जनता से किया था ।
कोर्ट में था मामला
GMR और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मध्य चल रहे मतभेदों और कोर्ट मामले के चलते गाजियाबाद के विकास में बाधाएं उत्पन्न हो रही थी। जनरल वी के सिंह जी ने कोर्ट के इस मामले को समाप्त करवाने में अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने GMR से कोर्ट केस वापस लेने के लिए आग्रह किया था और अब GMR ने केस वापस ले लिया है। परिणाम स्वरूप हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए नए हवाई रूट चालू करवाए गए हैं । इसमें Air India Express की हिंडन से गोवा की सीधी फ्लाइट शामिल हो गई है और आने वाले दिनों में Akasha और Indigo की फ्लाइट भी शामिल की जाएंगी । उन्होंने लखनऊ, बनारस और प्रयागराज की फ्लाइट भी शामिल करने का आग्रह किया है जिसके स्वीकृत होने के पश्चात जनता उसका भी लाभ ले सकेगी।
यंग भारत से फोन पर की बात
मिजोरम के राज्यपाल जनरल बीके सिंह ने फोन पर यंग भारत टीम से बात करते हुए कहा कि उनके प्रयास के बदौलत ही FlyBig की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्ट करवाई गई थी। इसके साथ ही भूमि को प्सिविल एंक्लेव के लिये लीज पर दिलवाया गया ।प्लेन पार्क करने का स्थान जो वायुसेना की जमीन है की मरम्मत करवाई गई, जिससे सिविल फ्लाइट पार्क हो सकें और यात्रियों को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिल सके । इन सबसे समय और पैसे की बचत के साथ हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा और ज्यादा सुगम होने वाली है। राज्यपाल जनरल वी के सिंह का कहना है कि गाजियाबाद की जनता से उनका दिल का रिश्ता है, चाहे वे कहीं भी हों, गाजियाबाद के विकास और निस्वार्थ जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)